कोटा

आईआईटी-एनआईटी जोसा काउंसलिंग-2020 में तीसरे चरण में कैसे होगा सीट आवंटन, जानें प्रक्रिया

कोटा. देश के आईआईटी, एनआईटी समेत 110 संस्थानों की 50 हजार 798 सीटों के लिए जोसा काउंसलिंग जारी है। काउंसलिंग के तीसरे राउण्ड का सीट आवंटन सोमवार शाम 5 बजे जारी किया जाएगा। विद्यार्थी जिन्हें प्रथम बार कॉलेज सीट का आवंटन होगा, उन्हें 28 अक्टूबर शाम 5 बजे तक आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर सीट असेप्टेंस फ ीस जमा कर ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी, अन्यथा वह काउंसलिंग से बाहर हो जाएंगे।

कोटाOct 25, 2020 / 08:49 pm

Deepak Sharma

आईआईटी-एनआईटी जोसा काउंसलिंग-2020 में तीसरे चरण में कैसे होगा सीट आवंटन, जानें प्रक्रिया

कोटा. देश के आईआईटी, एनआईटी समेत 110 संस्थानों की 50 हजार 798 सीटों के लिए जोसा काउंसलिंग जारी है। काउंसलिंग के तीसरे राउण्ड का सीट आवंटन सोमवार शाम 5 बजे जारी किया जाएगा। विद्यार्थी जिन्हें प्रथम बार कॉलेज सीट का आवंटन होगा, उन्हें 28 अक्टूबर शाम 5 बजे तक आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर सीट असेप्टेंस फ ीस जमा कर ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी, अन्यथा वह काउंसलिंग से बाहर हो जाएंगे।
इसके अलावा जिन विद्यार्थियों को पूर्व में आवंटित आईआईटी से एनआईटी सिस्टम की सीट आवंटित होगी, साथ ही जिन्हें एनआईटी सिस्टम से आईआईटी सीट का आवंटन होगा, उनके अपलोड किए गए दस्तावेजों का दोबारा ऑनलाइन वैरीफि केशन होगा। इन सभी विद्यार्थियों को दस्तावेजों में कमी पाए जाने पर 29 अक्टूबर शाम 5 बजे तक प्राप्त टिप्पणी का रेस्पोंस करना होगा।
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि विद्यार्थियों को प्रत्येक राउण्ड में अपने द्वारा चुने हुए काउंसलिंग विकल्प फ्लॉट को स्लाइड या फ्र ीज व स्लाइड को फ्लॉट या फ्र ीज में बदलने का विकल्प मिलेगा। विद्यार्थी अपनी रुचि अनुसार इन विकल्पों को चुनकर काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। ऐसे विद्यार्थी जो आवंटित सीट से संतुष्ट नहीं हैं और सीट विदड्राल करना चाहते हैं, वह अपनी आवंटित सीट छोडऩे का कारण बताकर सीट विदड्राल करवा सकते हैं। विद्यार्थियों के पास सीट विदड्राल करवाने का विकल्प पांचवें राउण्ड तक ही उपलब्ध रहेगा। काउंसलिंग शुल्क 2 हजार रुपए काटकर शेष फीस विद्यार्थियों को लौटा दी जाएगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.