scriptआईआईटी-एनआईटी जोसा काउंसलिंग 2020 : चौथे राउण्ड की रिपोर्टिंग 1 नवम्बर तक | IIT-NIT Josa Counseling 2020 : Fourth round reporting till 1 November | Patrika News

आईआईटी-एनआईटी जोसा काउंसलिंग 2020 : चौथे राउण्ड की रिपोर्टिंग 1 नवम्बर तक

locationकोटाPublished: Oct 31, 2020 06:28:36 pm

Submitted by:

Deepak Sharma

कोटा. देश की आईआईटी, एनआईटी समेत 110 संस्थानों की 50798 सीटों के लिए जोसा काउंसलिंग के चौथे राउण्ड का सीट आवंटन शुक्रवार देर शाम जारी किया गया। विद्यार्थियों को 1 नवम्बर शाम 5 बजे तक आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी।

आईआईटी-एनआईटी जोसा काउंसलिंग 2020 : चौथे राउण्ड की रिपोर्टिंग 1 नवम्बर तक

आईआईटी-एनआईटी जोसा काउंसलिंग 2020 : चौथे राउण्ड की रिपोर्टिंग 1 नवम्बर तक

कोटा. देश की आईआईटी, एनआईटी समेत 110 संस्थानों की 50798 सीटों के लिए जोसा काउंसलिंग के चौथे राउण्ड का सीट आवंटन शुक्रवार देर शाम जारी किया गया। जारी किए गए सीट आवंटन में जिन विद्यार्थियों को पहली बार किसी भी कॉलेज का आवंटन हुआ है, उन्हें 1 नवम्बर शाम 5 बजे तक आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर सीट असेप्टेंस फ ीस जमा कर ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी। पांचवें राउण्ड का सीट आवंटन 3 नवम्बर शाम 5 बजे जारी किया जाएगा।
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि चौथे राउण्ड के सीट आवंटन में 981581 रैंंक पर ओपन से जेंडर न्यूट्रल पूल से एनआईटी मिजोरम की होम स्टेट कोटे से मैकेनिकल ब्रांच आवंटित हुई। 895410 रैंक पर छात्रा को एनआईटी सिक्किम की होम स्टेट कोटे से सिविल ब्रांच आवंटित हुई। ईडब्ल्यूएस कोटे से जेंडर न्यूट्रल पूल में 4 कैटेगिरी रैंक का ही अंतर देखने को मिला। इस कोटे से 2230 कैटेगिरी रैंक पर आईआईटी की अंतिम ब्रांच आवंटित हुई।
ओबीसी कैटेगिरी में जेंडर न्यूट्रल पूल कोटे से 33 कैटेगिरी रैंक का अंतर आया और 5325 रैंक पर इस कोटे से आईआईटी की अंतिम सीट आवंटित हुई। ओबीसी कैटेगिरी में फ ीमेल पूल कोटे से 63 रैंक का अंतर आया और इस कोटे में 9192 कैटेगिरी रैंक पर अंतिम आवंटन हुआ। एससी कैटेगिरी में जेंडर न्यूट्रल पूल से 4 कैटेगिरी रैंक और 2891 एससी रैंक पर आईआईटी की अंतिम ब्रांच आवंटित हुई।
विड्राअल का अंतिम मौका मिलेगा
विद्यार्थियों के पास जोसा काउंसलिंग से विड्राअल का अंतिम मौका पांचवें राउण्ड के सीट आवंटन के बाद ऑनलाइन रिपोर्टिंग में ही मिलेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो