scriptबढ़ सकती है आईआईटी की सीटें | IIT seats may increase | Patrika News

बढ़ सकती है आईआईटी की सीटें

locationकोटाPublished: Sep 24, 2020 05:22:48 pm

Submitted by:

Jaggo Singh Dhaker

इस वर्ष आईआईटी ने बालिकाओं के लिए फीमेल पूल कोटा 17 से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने एवं ईडब्ल्यूएस रिजर्वेशन को 4 से बढ़ाकर 10 प्रतिशत करने से आईआईटी में सीटें बढऩे की संभावना है।

ARIIA rankings: IIT Madras most innovative institution in India

ARIIA rankings: IIT Madras most innovative institution in India

कोटा. जेईई-एडवांस्ड 27 सितम्बर को 212 शहरों के परीक्षा केन्द्रों पर सुबह 9 से 12 एवं दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक होगी। इसका परिणाम एवं कटऑफ 5 अक्टूबर को सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा। जिसमें काउंसलिंग के लिए सफल विद्यार्थी 23 आईआईटी की 12463 सीटों पर प्रवेश ले सकेंगे।
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार गत वर्षों में भी पूर्व में जारी कटआफ को कम करते हुए सामान्य श्रेणी की औसतन कटऑफ 25 प्रतिशत, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस के लिए 22.5 प्रतिशत एवं एससी-एसटी के लिए 12.5 प्रतिशत कर दी गई थी, साथ ही विषयवार सामान्य की 10 प्रतिशत, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस की 9 प्रतिशत, एससी-एसटी की 5 प्रतिशत कर दी गई। गत वर्ष आईआईटी की 12463 सीटों के लिए 38705 विद्यार्थी एवं इससे पूर्व 2018 में आईआईटी की 11279 सीटों के लिए 31988 विद्यार्थियों को काउंसलिंग के लिए क्वालीफाई किया गया था। इस वर्ष आईआईटी ने बालिकाओं के लिए फीमेल पूल कोटा 17 से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने एवं ईडब्ल्यूएस रिजर्वेशन को 4 से बढ़ाकर 10 प्रतिशत करने से आईआईटी में सीटें बढऩे की संभावना है।
इनफोर्मेशन बुलेटिन में जारी की गई कटऑफ कम होने की संभावना है, क्योंकि आमतौर पर आईआईटी में सीटों के अनुरूप ही विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाते हुए काउंसलिंग के लिए सूची जारी की जाती है। गत कुछ वर्षों में सीटों के करीब तीन गुना विद्यार्थियों को काउंसलिंग में शामिल होने का मौका दिया जा रहा है। इसका प्रमुख कारण जेईई-एडवांस्ड के आधार पर आईआईटी के अतिरिक्त कई प्रमुख संस्थानों में प्रवेश मिलना माना जा सकता है।
करना होगा क्वालिफाई

जेईई-एडवांस्ड इनफोर्मेशन बुलेटिन के अनुसार मेरिट लिस्ट में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को विषयवार एवं औसतन दोनों कटऑफ को क्वालीफाई करना होगा, जिसके अनुसार सामान्य श्रेणी के विद्यार्थियों को विषयवार 10 प्रतिशत औसतन 35 प्रतिशत साथ ही ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के विद्यार्थियों को विषयवार 9 प्रतिशत एवं 31.5 प्रतिशत अंक लाने होंगे। एससी व एसटी वर्ग के विद्यार्थियों को विषयवार 5 प्रतिशत एवं औसतन 17.5 प्रतिशत अंक लाने होंगे। यह कट ऑफ पेपर-1 एवं पेपर-2 के प्राप्तांकों को मिलाकर विषयवार एवं औसतन जारी की जाती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो