scriptchemical mehndi : कोटा में केमिकल से मेहंदी बनाने की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ | Illegal factory for making mehndi from chemical in Kota busted | Patrika News

chemical mehndi : कोटा में केमिकल से मेहंदी बनाने की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़

locationकोटाPublished: Jan 18, 2022 02:04:04 am

Submitted by:

Deepak Sharma

कोटा. औषधि नियंत्रक विभाग ने कोटा में सोमवार को नकली कॉस्मेटिक मेहंदी chemical mehndi बनाने की अवैध फैक्ट्री पकड़ी। मेहंदी के कोन बनाने वाली निर्माता कंपनी सजनी मेहंदी के नाम से कोटा में तीन स्थानों पर अलग-अलग व्यक्ति कारोबार संचालित कर रहे थे। साजीदेहड़ा निवासी मोहम्मद यूसुफ, किशोरपुरा ईदगाह के पास अब्दुल रहीम एवं साबरमती कॉलोनी में वसीम अवैध रूप से सजनी मेहंदी एवं सुनहरी मेहंदी के कोन निर्माण कर रहे थे।

chemical mehndi : कोटा में केमिकल से मेहंदी बनाने की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़

कोटा में केमिकल से मेहंदी बनाने की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़

कोटा. औषधि नियंत्रक विभाग ने कोटा में सोमवार को नकली कॉस्मेटिक मेहंदी chemical mehndi बनाने की अवैध फैक्ट्री पकड़ी। मेहंदी के कोन बनाने वाली निर्माता कंपनी सजनी मेहंदी के नाम से कोटा में तीन स्थानों पर अलग-अलग व्यक्ति कारोबार संचालित कर रहे थे। साजीदेहड़ा निवासी मोहम्मद यूसुफ, किशोरपुरा ईदगाह के पास अब्दुल रहीम एवं साबरमती कॉलोनी में वसीम अवैध रूप से सजनी मेहंदी एवं सुनहरी मेहंदी के कोन निर्माण कर रहे थे।
read more : Weather News : मौसम विभाग ने कोटा संभाग के लिए जारी किया यलो अलर्ट

औषधि नियंत्रण विभाग की कोटा और बूंदी की टीम ने पुलिस के सहयोग से छापा मारा। जिसमें तीनों निर्माता फर्मों से कुल डेढ़ लाख रुपए की कॉस्मेटिक मेहंदी, मेहंदी के कोन, कोण निर्माण करने के उपकरण, पैकिंग मैटेरियल, कोन बनाने के लिए उपयोग में आने वाले रैपर अन्य सामग्री को जप्त किया गया।
read more : उम्मीद : 50 करोड़ के पेयजल प्रस्ताव, हकीकत : कई वंचित क्षेत्रों को चम्बल का पानी पहुंचाना रहेगा मुश्किल

औषधि नियंत्रक प्रहलाद मीणा ने बताया कि मेहंदी में जल्दी कलर लाने के लिए मेहंदी के स्थान पर पिक्रिक एसिड केमिकल का उपयोग किए जाने की शिकायत विभाग को मिली थी। पिक्रिक एसिड केमिकल से जहां पर मेहंदी को लगाया जाता है, उस स्थान त्वचा रोग हो जाते हैं। उसमें कार्सिनोजेनिक प्रॉपर्टी कैंसर पैदा करने वाले कारक तत्व होते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो