scriptBIG Breaking : दर्दनाक हादसा: देर रात अवैध खनन करते समय ढहा बजरी का टीला, दफन हुई 4 जिंदगियां… | Illegal gravel mining: 4 people Death of Gravel mound collapsed Bundi | Patrika News

BIG Breaking : दर्दनाक हादसा: देर रात अवैध खनन करते समय ढहा बजरी का टीला, दफन हुई 4 जिंदगियां…

locationकोटाPublished: Mar 27, 2019 12:33:37 am

Submitted by:

​Zuber Khan

केशवरायपाटन से करीब 10 किलोमीटर दूर चम्बल नदी के किनारे स्थित सूनगर गांव के पास मंगलवार रात चम्बल घडिय़ाल अभयारण्य क्षेत्र में अवैध बजरी निकालते वक्त टीला ढहने से चार मजदूरों की दबने से दर्दनाक मौत हो गई।

4 people Death of Gravel's mound collapsed

BIG Breaking : दर्दनाक हादसा: देर रात अवैध खनन करते समय ढहा बजरी का टीला, दफन हो गई 4 जिंदगियां…

केशवरायपाटन के सूनगर की घटना
-रात 12 बजे निकले चारों शव
– अवैध तरीके से निकाल रहे थे बजरी

बूंदी. केशवरायपाटन. केशवरायपाटन से करीब 10 किलोमीटर दूर चम्बल नदी के किनारे स्थित सूनगर गांव के पास मंगलवार रात चम्बल घडिय़ाल अभयारण्य क्षेत्र में अवैध बजरी निकालते वक्त टीला ढहने से चार मजदूरों की दबने से दर्दनाक मौत हो गई। इनमें से तीन एक ही परिवार के हैं। शवों को रात 12 बजे बाहर निकाला जा सका।
यह भी पढ़ें

मोटी मछली पकडऩे को एसीबी टीम ने पहनी धोती-कुर्ता और पगड़ी, फिर भण्डारे से निकल हाइवे पर मारा छापा



पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कोटा के चंद्रेसल से कुछ मजदूर ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर बजरी लेने आए थे। वह रात के अंधेरे में टीले के नीचे से बजरी निकाल रहे थे। तभी बजरी का टीला ढह गया। अन्य मजदूरों ने भागकर जान बचाई, जबकि कोटा चंद्रेसल निवासी महावीर धोबी, सुरेश बैरवा, रामकुमार बैरवा व धनकंवर बैरवा नीचे दबे रह गए। घटना के बाद भीड़ जमा हो गई और उन्हें बाहर निकालने के प्रयास किया, लेकिन वह सभी कई फीट नीचे दब चुके थे।

यह भी पढ़ें

लोकसभा चुनाव: सांसद बिरला का कांग्रेस को खुला चेलेंज, किया ये काम तो आ जाएं मैदान में, हम नहीं आएंगे वोट मांगने



बाद में सूचना पर केशवरायपाटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से रात 12 बजे चारों को बाहर निकाला गया। उनकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस चारों के शव केशवरायपाटन लेकर आई। सूचना मिलने पर केशवरायपाटन पुलिस उपअधीक्षक व तहसीलदार भी घटना स्थल पर पहुंच गए।
BIG News: गांव में घूमकर कहा कि आज जिन्दा नहीं रहूंगा, फिर पेड़ पर फंदा लगाकर दी जान

खूब फल-फूल रहा अवैध कारोबार

सूनगर में बजरी का अवैध कारोबार खूब फलफूल रहा है। यहां चम्बल घडिय़ाल अभयारण्य क्षेत्र से बेखौफ बजरी निकाली जा रही है। इसे रोकने के लिए पहले भी मांग कर चुके, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहे। यहां बजरी माफिया डेढ वर्ष पहले मर्डर तक कर चुके।
यह भी पढ़ें

सावधान! ट्रेन यात्रियों को धोखा दे रहा कोच गाइडेंस सिस्टम, ट्रेन छूटने से लेकर चोटिल हो सकते हैं आप



30 ट्रॉली रोज निकाल रहे

चम्बल से रोज 30 ट्रॉली से अधिक बजरी निकाली जा रही है। यहां चम्बल नदी में शाम ढलते ही ट्रैक्टर-ट्रॉली और मजदूरों का मेला लग जाता है।

चम्बल से बजरी निकाल रहे थे, तभी टीला ढह गया। टीले के नीचे दबने से चार जनों की मौत हो गई है। पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।
अभिषेक पारीक, थाना प्रभारी, केशवरायपाटन
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो