कोटा

न्यास की योजनाओं पर खनन कर्ताओं की बुरी नजर..दिनदहाड़े विस्फोट और ड्रिल मशीन से लूट रहे खजाना !

 
न्यास की अनदेखी से डूब रही खून पसीने की कमाई

कोटाApr 22, 2019 / 10:52 pm

Suraksha Rajora

न्यास की योजनाओं पर खनन कर्ताओं की बुरी नजर..दिनदहाड़े विस्फोट और ड्रिल मशीन से लूट रहे खजाना !

 
कोटा. शहर में नगर विकास न्यास की आवासीय और Farm house plan में दिनदहाड़े illegal mining का खेल चल रहा है, फिर भी जिम्मेदार विभाग की ओर से कोई हरकत नहीं हो रही। अवैध खनन करने वाले दिन में विस्फोट करके और ड्रिल मशीन की सहायता से पत्थर निकाल रहे हैं।

नांता क्षेत्र स्थित मोहनलाल सुखाडिय़ा आवासीय योजना और न्यास की फार्म हाउस योजना के भूखण्डों में जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं। बड़े अरमानों को साथ लोगों ने खून पसीने की कमाई से यहां भूखंड खरीदे, लेकिन आज उन्हें ढूंढऩे से भी नहीं मिले रहे। अवैध खनन के करण इतने गहरे गड्ढे हो गए कि लाखों रुपए तो उन्हें भरने में ही खर्च हो जाएंगे।
 

इसलिए यहां लोग मकान बनाने तक की हिम्मत नहीं कर पा रहे। जबकि, यहां निगरानी के लिए न्यास ने साइट कार्यालय बना रखा है, लेकिन वह धूल खा रहा है। यहां मोहनलाल सुखाडिय़ा आवासीय योजना विकसित करने का कार्य वर्ष 2011 में शुरू किया गया था, लेकन अभी तक न्यास अवैध खनन तक बंद नहीं करा पाया है। इस कारण भूखंडों की जगह गहरे गड्ढे दिखाई देते हैं। योजना में आठ साल में सिर्फ तीन आवास बने हैं।

बड़े हादसे का इंतजार

यहां से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के पिलर का किनारा तक खोद डाला। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। माफिया का इतना खौफ है कि कोई यहां निरीक्षण करने भी नहीं जाता। न्यास का दस्ता जब दफ्तर से निकलता है तो अवैध खनन कर्ताओं को पहले ही खबर हो जाती है।

नई बात नहीं है
न्यास कर्मचारियों की मानें तो यहां इस तरह अवैध खनन करना नई बात नहीं है, पहले भी होता रहा है, लेकिन जब भी मामला उठता है तो न्यास की ओर से एक-दो बार कार्रवाई कर दी जाती है और फिर कुछ दिनों बाद यह खेल शुरू हो जाता है।

न्यास की योजनाओं और भूमि पर अवैध खनन के मामले में कार्रवाई करेंगे। निगरानी पर भी ध्यान देखें। पता कराएंगे कि कहां-कहां इस तरह की गतिविधियां चल रही हैं।

– भवानीसिंह पालावत, सचिव, नगर विकास न्यास
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.