scriptदो दिन बाद फिर अवैध खनन शुरू, आंखे बंद किए बैठे अधिकारी | Illegal mining on forest land in Kota | Patrika News

दो दिन बाद फिर अवैध खनन शुरू, आंखे बंद किए बैठे अधिकारी

locationकोटाPublished: Jun 13, 2020 10:35:23 pm

Submitted by:

Haboo Lal Sharma

कोटा शहर के आसपास वन भूमि पर अवैध खनन को लेकर राजस्थान पत्रिका के 10 जून के अंक में अब तक नहीं रोका अब कौन रोकेगा शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद दो दिन अवैध खनन बंद रहा, लेकिन शुक्रवार देर रात बारूद के धमाकों के साथ अवैध खनन फिर शुरू हो गया।

भामाशाहमंडी के पास वन भूमि पर अवैध खनन

दो दिन बाद फिर अवैध खनन शुरू, आंखे बंद किए बैठे अधिकारी

कोटा. शहर के आसपास वन भूमि पर अवैध खनन को लेकर राजस्थान पत्रिका के 10 जून के अंक में अब तक नहीं रोका अब कौन रोकेगा शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद दो दिन अवैध खनन बंद रहा, लेकिन शुक्रवार देर रात बारूद के धमाकों के साथ अवैध खनन फिर शुरू हो गया।
यह भी पढ़ें
दूसरे दिन भी नहीं मिला राशन, उपभोक्ता काटते रहे चक्कर


शनिवार सुबह भामाशाहमंडी के पास वन भूमि पर मजदूर पत्थर तोडऩे में लगे थे तो कुछ ट्रैक्टर ट्रॉलियों में पत्थर भरे जा रहे थे। शनिवार को यहां से करीब 30-40 ट्रैक्टर ट्रॉलियों में पत्थर भरकर ले जाया गया। इसी तरह बरड़ा बस्ती के पीछे सुबह 6 बजे तक पत्थर तोडऩे के लिए एक के बाद एक धमाके हो रहे थे। करीब सात बजे यहां भी चार पांच ट्रैक्टर.ट्रॉलियों में मजदूर पत्थर भरने में लगे थे। यहां भी देर रात से दिनभर अवैध खनन जारी रहा। वहीं नांता के पास यूआईटी की जमीन पर भी अवैध खनन शुरू हो गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो