ACB Kota: Latest News ...ट्रक चालक से की अवैध वसूली, मामला एसीबी में पहुंचा
परिवहन निरीक्षक को कोटा से हटाकर बारां लगाया, जांच कमेटी गठित की

कोटा. परिवहन विभाग के दस्ते को मंगलवार रात को एक ट्रक चालक से अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है। इस मामले की शिकायत हाड़ौती विकास मोर्चा के संभागीय अध्यक्ष ने एसीबी कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चन्द्रशील को वीडियो देकर अवैध वसूली के संबंध में परिवाद दिया है। उधर, अवैध वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद परिवहन विभाग ने निरीक्षक अवधेश डांगी को कोटा से हटाकर बारां लगा दिया है। मोर्चा के संभागीय अध्यक्ष राजेन्द्र सांखला ने बताया कि मंगलवार देर रात को बूंदी रोड बल्लोप पुलिया के नीचे से अवैध रूप से ट्रक चालकों से परिवहन विभाग के दस्ते के साथ एक निरीक्षक अवैध वसूली कर रहे थे। उन्होंने अवैध वसूली के पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया था। जिसमें ट्रक चालकों को रुकवा कर उनके पास पूरे जरूरी ईवे बिल और कागजात होने के बावजूद अवैध रूप से परिवहन निरीक्षक वसूली कर रहे थे। जबकि ट्रक ओवरलोड भी नहीं थे। जब इसका वीडियो बनाया तो परिवहन निरीक्षक अवधेश डांगी मौके से रवाना भी हो गए। सांखला ने इस मामले में एसीबी के एएसपी ठाकुर चन्द्रशील को परिवाद दिया। एएसपी ने बताया कि परिवाद दर्ज कर मुख्यालय भेज दिया गया है। मुृख्यालय के निर्देश पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। सांखला ने बताया कि इस संबंध में जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़ को भी समूचे मामले से अवगत करवा दिया गया है। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और परिवहन विभाग के उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराएंगे। कोटा की क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कुसुम राठौड़ ने बताया कि शिकायत के बाद निरीक्षक को कोटा से हटाकर फिलहाल बारां लगा दिया गया है। इस मामले की विस्तृत जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है।
अब पाइए अपने शहर ( Kota News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज