scriptIMD Alert: अगले कुछ मिनट में शुरू होगी जोरदार बारिश, मौसम विभाग ने 13 जिलों में दिया अलर्ट | IMD Red Alert Heavy Rain Will Start In Next Few Minutes Meteorological Department Issued Alert In 13 Districts | Patrika News
कोटा

IMD Alert: अगले कुछ मिनट में शुरू होगी जोरदार बारिश, मौसम विभाग ने 13 जिलों में दिया अलर्ट

Today ALERT: मौसम विभाग ने आज अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, सीकर और टोंक में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है।

कोटाAug 08, 2024 / 01:12 pm

Akshita Deora

राजस्थान के 11 जिलों को मानसून ने दूसरे चरण की शुरूआत में अब तक तर कर दिया है। हालंकि 5 जिलों में कम बारिश के चलते किसानों की चिंता बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार अभी मानसून की बारिश का सेकंड फेज है और कम वायुदाब क्षेत्र का मूवमेंट भी दक्षिण पश्चिमी इलाकों में है ऐसे में आगामी दिनों में कम बारिश वाले जिलों में भी झमाझम बारिश होने की संभावना है।

13 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, सीकर और टोंक में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है।
ये हैं अब तक बारिश के आंकड़ें
IMD ने जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक
जैसलमेर जिले में अब तक सर्वाधिक 148%
टोंक जिले में भी अब तक सामान्य से 113% ज्यादा
अजमेर में सामान्य से 82% ज्यादा
चूरू 67%
भीलवाड़ा 51%
दौसा 71%
करौली 54%
सवाई माधोपुर 54%
यह भी पढ़ें

Public Holiday: 9 अगस्त का सार्वजनिक अवकाश हो गया घोषित, बंद रहेंगे सारे स्कूल-कॉलेज, बैंक और सरकारी दफ्तर, आदेश जारी


सवाई माधोपुर 59%
बाड़मेर 49%
बीकानेर 54%
हनुमानगढ़ 33%
जोधपुर 55%
नागौर 70%
पाली 48 %
और श्रीगंगानगर में अब तक 49% सामान्य से अधिक बारिश हुई है।
अलवर 21%
भरतपुर 24%
भीलवाड़ा 33%
सीकर 24%
पाली 48%
हनुमानगढ़ 33%
और बारां 13%
बांसवाड़ा में 24% सामान्य से कम बारिश
डूंगरपुर 19%
प्रतापगढ़ 10%
सिरोही 18 %
और उदयपुर में 11% सामान्य से कम बारिश हुई है।

Hindi News/ Kota / IMD Alert: अगले कुछ मिनट में शुरू होगी जोरदार बारिश, मौसम विभाग ने 13 जिलों में दिया अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो