13 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, सीकर और टोंक में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है।IMD ने जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक
जैसलमेर जिले में अब तक सर्वाधिक 148%
टोंक जिले में भी अब तक सामान्य से 113% ज्यादा
अजमेर में सामान्य से 82% ज्यादा
चूरू 67%
भीलवाड़ा 51%
दौसा 71%
करौली 54%
सवाई माधोपुर 54%
Public Holiday: 9 अगस्त का सार्वजनिक अवकाश हो गया घोषित, बंद रहेंगे सारे स्कूल-कॉलेज, बैंक और सरकारी दफ्तर, आदेश जारी
सवाई माधोपुर 59%
बाड़मेर 49%
बीकानेर 54%
हनुमानगढ़ 33%
जोधपुर 55%
नागौर 70%
पाली 48 %
और श्रीगंगानगर में अब तक 49% सामान्य से अधिक बारिश हुई है।
अलवर 21%
भरतपुर 24%
भीलवाड़ा 33%
सीकर 24%
पाली 48%
हनुमानगढ़ 33%
और बारां 13%
बांसवाड़ा में 24% सामान्य से कम बारिश
डूंगरपुर 19%
प्रतापगढ़ 10%
सिरोही 18 %
और उदयपुर में 11% सामान्य से कम बारिश हुई है।