कोटा में झमाझम बारिश
वहीं दूसरी तरफ मंगलवार रात कोटा शहर में झमाझम बारिश हुई। तेज हवा के संग बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। बारिश का दौर रात 9 बजे से कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश का दौर चला। बिजली की तेज गर्जना हुई। बीच-बीच में तेज हवा भी चलती रही। बारिश का दौर रात 11 बजे तक जारी रहा। मौसम विभाग का कहना है कि अब तेज हवा व बारिश का दौर चलता रहेगा। पहली ही बारिश में केईडीएल की बिजली व्यवस्था की पोल खुल गई। मरम्मत के नाम पर रोजाना बिजली बंद की जाती है, लेकिन बारिश में कई कॉलोनियों की बिजली गुल हो गई। केईडीएल कंपनी के कर्मचारियों की टीमें बिजली व्यवस्था दुरस्त करने में जुटी रही। फिर एक-एक कर कॉलोनियों की बिजली व्यवस्था बहाल की गई।
मकान गिरा, बिजली के खंभे उखड़े
झालावाड़ जिले की झालरापाटन तहसील के गांव झूमकी में तेज आंधी के साथ हुई मूसलाधार बरसात से काफी नुकसान हुआ। गांव में बिजली के 10 खंभे क्षतिग्रस्त हो गए और दो ट्रांसफार्मर जल गए। इससे विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। तेज हवा और बरसात से एक मकान ढह गया। मूसलाधार बरसात से सड़कों पर पानी भर गया और घरों में पानी घुस गया।