scriptimportant news :-नल बंद रहेंगे, आधे शहर को नहीं मिलेगा पानी | important news : Water supply will be disrupted for two days | Patrika News

important news :-नल बंद रहेंगे, आधे शहर को नहीं मिलेगा पानी

locationकोटाPublished: Jan 25, 2022 11:05:14 pm

Submitted by:

Hemant Sharma

important news : कोटा.आधे कोटा शहर में पाइपलाइन शिफ्टिंग कार्य के चलते 27 जनवरी को जलापूर्ति नहीं की जाएगी,वहीं पाइप लइन क्षतिग्रस्त हो जाने से कुछ क्षेत्रों में 26 बुधवार को भी जलापूर्ति बाधित रहेगी। जलदाय विभाग के द्वितीय खंड के अधीशासी अभियंता भारत भूषण मिगलानी ने 27 को जलापूर्ति के दौरान जल संग्रहण की अपील की है।

Water supply will be disturb

important news :-नल बंद रहेंगे, आधे शहर को नहीं मिलेगा पानी

important news : कोटा.आधे कोटा शहर में पाइपलाइन शिफ्टिंग कार्य के चलते 27 जनवरी को जलापूर्ति नहीं की जाएगी,वहीं पाइप लइन क्षतिग्रस्त हो जाने से कुछ क्षेत्रों में 26 बुधवार को भी जलापूर्ति बाधित रहेगी। जलदाय विभाग के द्वितीय खंड के अधीशासी अभियंता भारत भूषण मिगलानी ने 27 को जलापूर्ति के दौरान जल संग्रहण की अपील की है।
27 को इस लिए जलापूर्ति बंद

मिगलानी ने बताया कि नगर विकास न्यास की ओर से एमबीएस चिकित्सालय परिसर में निर्माणाधीन मोर्चरी के पास से गुजर रही पाइप लाइनों को शिफ्ट किया जाएगा। कार्य को करने के लिए 27 जनवरी को जलदाय विभाग की ओर से शट्डाउन लिया जाएगा। इससे सकतपुरा स्थित जलशोधन संयंत्र से 27 जनवरी को सुबह 10 से रात्रि 11 बजे तक जलापूर्ति नहीं की जा सकेगी। शट डाउन से प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को 28 जनवरी को सुबह पानी मिलेगा। इस दिन सुबह कम दबाव से जलापूर्ति हो सकेगी।
जलदाय विभाग के नगर खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता भारत भूषण मिगलानी ने बताया कि कार्य के दौरान नदी पार सकतपुरा क्षेत्र, नान्ता, बालिता, कुन्हाड़ी क्षेत्र, बडग़ांव जोन, बून्दी रोड क्षेत्र, शम्भूपुरा जोन, नयाखेड़ा, नयापुरा, सिविल लाइन्स, लाडपुरा, खाईरोड, रामपुरा क्षेत्र, खंड गांवडी, दोस्तपुरा, आर्मी क्षेत्र, खेड़ली फ ाटक, मालारोड, जनकपुरी, गुरुद्वारा रोड, भीमगंजमंडी, डडवाडा, स्टेशन क्षेत्र, कैलाशपुरी, भदाना जोन, काला तालाब जोन, सोगरिया, आकाशवाणी कॉलोनी, सरस्वती कॉलोनी, पुलिस लाइन रोड की सभी कॉलोनियां, आरके नगर, शिव नगर, बोरखेड़ा जोन, बारां रोड, नया नोहरा, चन्द्रेसल, रोटेदा एवं रायपुरा जोन में जलापूर्ति नहीं हो सकेगी। उन्होंने क्षेत्रों के सभी पेयजल उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे सुबह की पारी में होने वाली जलापूर्ति के समय में ही आवश्यक मात्रा में पेयजल संग्रहण कर लें।
इधर फूटी पाइप लाइन, नहीं मिलेगा पानी

बोरखेड़ा क्षेत्र में चल रहे फ्लाई ओवर निर्माण कार्य के दौरान 600 एमएम मोटी मुख्य पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। बुधवार को पाइप लाइन की मरम्मत की जाएगी। इससे प्रभावित विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार को सुबह बोरखेड़ा जोन, कालातालाब, सोगरिया, रायपुरा, नया नोहरा, चन्दे्रसल क्षेत्र, सम्पूर्ण बारां रोड क्षेत्र व आसपास के इलाकों में जलापूर्ति नहीं की जा सकेगी। मरम्मत कार्य पूर्ण होने के बाद जलापूर्ति बहाल की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो