scriptसंग्रहालय में अतीत, वर्तमान और भविष्य का होता है जुड़ाव….आखिर कैसे… जानने के लिए पढि़ए ये खबर… | In the museum is the past, the present and the future is connected .. | Patrika News

संग्रहालय में अतीत, वर्तमान और भविष्य का होता है जुड़ाव….आखिर कैसे… जानने के लिए पढि़ए ये खबर…

locationकोटाPublished: May 19, 2019 12:30:43 am

Submitted by:

Anil Sharma

कोटा. भारतीय सांस्कृतिक निधि (इंटेक) कोटा चेप्टर के तत्वावधान में शनिवार को राजकीय संग्रहालय में विश्व संग्रहालय दिवस पर व्हेन कल्चर टॉक ‘संस्कृति से गुफ्तगूÓ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें इतिहासविदों ने भाग लेकर आज के दौर में पुरा सम्पदा के महत्व को बताया।

kota

कोटा संग्रहालय में चर्चा करते इतिहासविद।

कोटा. भारतीय सांस्कृतिक निधि (इंटेक) कोटा चेप्टर के तत्वावधान में शनिवार को राजकीय संग्रहालय में विश्व संग्रहालय दिवस पर व्हेन कल्चर टॉक ‘संस्कृति से गुफ्तगूÓ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें इतिहासविदों ने भाग लेकर आज के दौर में पुरा सम्पदा के महत्व को बताया।
read more : BIG NEWS: खाली कर दो ये 14 गांव, जोड़े के साथ घूम रहा टाइगर, 1600 परिवार कभी भी हो सकता है शिकार

इतिहासकार डॉ. जगत नारायण ने कहा कि संग्रहालय मात्र पुरानी विरासत को सुरक्षित रखने का ही काम नहीं करता अपितु अतीत को वर्तमान और भविष्य से भी जोड़ता है। उन्होंने सुझाव दिया कि सरकार को प्राइवेट सेक्टर के लोगों को भी संग्रहालय बनाने की अनुमति देना चाहिए। उन्होंने मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व का जिक्र करते हुए कहा कि मुकुंदरा में प्रागेतिहासिक गुफाओं के अलावा आदिमानव द्वारा निर्मित प्राचीन शिलाचित्र तथा ऐतिहासिक विरासत, कलाकृतियों से युक्त मंदिर है। जिनकी कला को सहेजने की आवश्यकता है।
read more : धन की नहीं थी कमी, फिर भी सामूहिक विवाह सम्मेलन में लिए सात फेरे…..
डॉ. सुषमा आहूजा ने कहा कि हाड़ौती की प्राचीन विरासत खण्डहरों और कलाओं में बिखरी पड़ी है। नई पीढ़ी को इससे परिचित करना चाहिए। कन्वीनर निखिलेश सेठी ने कहा कि इंटेक प्राचीन विरासत को सहेजने व संवारने के प्रयास में सरकार के सहयोगी के रूप में काम कर रही है। को-कन्वीनर बहादुर सिंह हाड़ा ने संचालन करते हुए हाड़ौती संभाग के इतिहास समेटे ग्रामीण क्षेत्रों में बिखरी पड़ी धरोहरों को सहेजने की आवश्यकता बताई। एकता जैन सेठी, लाइफ मेंबर बृजेश विजयवर्गीय, सर्वेश्वरी रानीवाला, शुभम लोढ़ा, कलिका सेठी, अभिनंदन सेठी, आदित्य सेठी आदि ने विचार व्यक्त किए। उपस्थित गणमान्य लोगों ने कहा कि राव माधोसिंह म्यूजियम ट्रस्ट की तर्ज पर इसे भी प्रचारित किया जाए। राजकीय सहायक अधीक्षक तेजमल ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर संग्रहालय में नि: शुल्क प्रवेश रखा गया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो