यह भी पढ़ें
Video: डॉक्टर व स्टॉफ हाथों में डंडे लेकर दौड़े, कोचिंग छात्रों को सिर फोडऩे की दी धमकी, वीडियो हुआ वायरल विशिष्ट लोक अभियोजक हितेश जैन ने बताया कि आरोपी रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र में सोगरिया रोड निवासी अविनाश उर्फ शनि बैरागी (27) को पुलिस उपाधीक्षक ( आरपीएस) संजय सिंह चम्पावत ने न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजने का निवेदन किया। न्यायालय ने अभियुक्त को सुना और केस डायरी का अवलोकन करने के बाद 24 मई तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश जारी किए।
गौरतलब है कि पुलिस लाइन निवासी कांस्टेबल राजेन्द्र मेघवाल की बेटी काजल मेघवाल (27) की शादी 6 साल पहले बारां जिले के माथना माथनी गांव निवासी दिनेश मेघवाल के साथ हुई थी। पति-पत्नी के बीच आए दिन अनबन रहने लगी और दोनों डेढ़ वर्ष पहले स्टेशन क्षेत्र में किराए का कमरा लेकर रहने लगे। इसी दौरान काजल की जान पहचान रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र में सोगिरिया रोड निवासी अविनाश बैरागी उर्फ शनि से हुई। इसके बाद काजल दिनेश से अलग होकर अविनाश के साथ लिव इन रिलेशन में रहने लगी। दोनों ने दो माह पहले कंसुआ गुरुद्वारे के पास किराए से कमरा लेकर रहने लगे। मृतका की बड़ी बहन ज्योति ने बताया कि दोनों सोमवार रात पुलिस लाइन घर पर आए थे। परिजनों ने काजल को रात में रूकने के लिए कहा था, लेकिन अविनाश ने मना कर दिया और उसे लेकर चला गया। मंगलवार सुबह पुलिस से काजल की मौत की खबर मिली। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि सोमवार रात दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। आवेश में आकर अविनाश ने काजल की लात घूसों से मारपीट की। मारपीट में अंदरुनी चोट लगने से लीवर फट गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।