यह भी पढ़ें
Deadly attack: चाकू से जानलेवा हमले के दो आरोपी गिरफ्तार पीडि़त सेल्समैन मोनू गुर्जर ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 2 बजे दुकान पर बैठा था। इसी दौरान बाइकों पर करीब 15-20 लोग आए और शराब की बोतल मांगी। उनसे शराब के पैसे की मांग की तो उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया और फ्री में शराब देने की मांग करने लगे। इसी दौरान झगड़ा हो गया और उन्होंने डंडों से हमला कर घायल कर दिया। बदमाश दुकान से शराब की बोतलें व गल्ले से 20 हजार रुपए निकालकर ले गए। पीडि़त ने थाने में मारपीट करने व गल्ले से रुपए निकालकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। थानाधिकारी कलावती चौधरी ने बताया कि पीडि़त सेल्समैन की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। बदमाशों ने शराब की बोतल मांगी। सेल्समैन ने पैसे मांगो तो उनमें झगड़ा हो गया और डंडों से मारपीट कर दी। बदमाश दुकान से करीब 5-7 हजार रुपए भी निकालकर ले गए है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह भी पढ़ें
Murder: महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या महिला का शव मिलाउद्योग नगर थाना क्षेत्र में प्रेमनगर तृतीय रेलवे फ्लाईओवर के पास रेलवे ट्रेक के पास एक महिला का क्षत.विक्षत शव मिला है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया। एएसआई फूल सिंह ने बताया कि मुम्बई रेलवे लाइन पर खम्भा नं. 909-25 के पास रेलवे ट्रेक पर अपराह्न 3 बजे एक महिला का शव मिला है। शव की शिनाख्त नहीं होने से शव मोर्चरी में रखवाया है। पूछताछ के बाद महिला की पहचान प्रेमनगर प्रथम निवासी शफी प्रजापत (28) के रूप में हुई। पति बाहर गया हुआ था महिला व बच्चे घर में थे। महिला ने अपनी जीवन लीला क्यों समाप्त की यह अभी पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ें
Video: धधक रहा कचरे का पहाड़, कब बुझेगी आग फ्लाईओवर से गिरा युवक, मौतप्रेमनगर फ्लाईओवर से प्रेमनगर निवासी दिलीप माली (22) चक्कर आने से पुलिया से नीचे गिर गया। गम्भीर रुप से घायल दिलीप को एमबीएस अस्पताल लेकर आए जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने परिजन के पोस्टमार्टम नहीं कराने का लिखित में देने के बाद शव उन्हें सौंप दिया।