scriptInnovation: Prisoners in jail will now be able to talk to family memb | नवाचार: जेल में बंद कैदी अब परिजन से कर सकेंगे फोन पर बात | Patrika News

नवाचार: जेल में बंद कैदी अब परिजन से कर सकेंगे फोन पर बात

locationकोटाPublished: Feb 20, 2023 12:31:26 am

Submitted by:

Narendra

सांगोद जेल में शुरू हुई सुविधा, मुख्य धारा से जुड़ेंगे बंदी

 

नवाचार: जेल में बंद कैदी अब परिजन से कर सकेंगे फोन पर बात
नवाचार: जेल में बंद कैदी अब परिजन से कर सकेंगे फोन पर बात
कोटा. जेलों में बंद कैदियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सरकार की ओर से जेलों में कई नवाचार किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सरकार ने जेलों में एक और नवाचार किया है। अब जेलों में कैदी अपने परिजन एवं अन्य लोगों से रोजाना फोन पर बात कर सकेंगे। सांगोद जेल में बंद कैदियों को भी अब यह सुविधा मिलेगी। उल्लेखनीय है कि जेलों में निगरानी के बावजूद कैदियों के पास मोबाइल पहुंच जाते हैं। इस पर अब कैदियों के लिए सरकार ने ही फोन सुविधा दिला दी है। सांगोद जेल में भी इस सुविधा के शुरू होने के बाद कैदियों को अपने परिजन या उनके द्वारा बताए गए किसी भी तीन फोन नंबरों पर बात करने की सुविधा मिल सकेगी। इसके दो प्रमुख मकसद हैं, एक कैदी चोरी-छिपे मोबाइल नहीं रखें, दूसरी जेलों को सुधार गृह में बदलने के कॉन्सेप्ट के मुताबिक कैदियों को समाज से जोड़े रखना।
देने होंगे तीन नंबर
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.