scriptInspector Raj will dominate the 6000 crore coaching industry | 6000 करोड़ की कोचिंग इण्डस्ट्री पर इस्पेक्टर राज हावी होगा | Patrika News

6000 करोड़ की कोचिंग इण्डस्ट्री पर इस्पेक्टर राज हावी होगा

locationकोटाPublished: Nov 12, 2022 11:03:28 pm

- राज्य सरकार ने कोचिंग संस्थानों के लिए जारी की गाइड लाइन

6000 करोड़ की कोचिंग इण्डस्ट्री पर इस्पेक्टर राज हावी होगा
6000 करोड़ की कोचिंग इण्डस्ट्री पर इस्पेक्टर राज हावी होगा
कोटा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में संचालित कोचिंग संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को मानसिक सम्बल एवं सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से गाइडलाइंस-2022 को स्वीकृति दी है। स्वीकृति से कोचिंग संस्थानों में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को तनावमुक्त तथा सुरक्षित माहौल मिल सकेगा। कोटा में दो लाख से अधिक कोचिंग विद्यार्थी हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.