script

कोटा के व्यापारी को पाकिस्तान से मिली धमकी के मामले में जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां

locationकोटाPublished: Aug 30, 2019 11:42:50 pm

Submitted by:

Rajesh Tripathi

व्यापारी को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के कॉल का मामलापाकिस्तान से ही आया था कॉल

कोटा के व्यापारी को पाकिस्तान से मिली धमकी के मामले में जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां

कोटा के व्यापारी को पाकिस्तान से मिली धमकी के मामले में जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां

कोटा. पाकिस्तान से व्यापारी के पास कॉल के मामले में दूसरे दिन पुलिस व सुरक्षा एजेन्सियां मामले की जांच में जुटी रही। जांच में मोबाइल पर आया फोन कॉल पाकिस्तान से ही आया था, लेकिन इस कॉल को आईएसआई के एजेन्ट ने ही किया है। इस मामले की जांच की जा रही है।
शिक्षक हनुमान की जिंदगी बचाने के लिए
छात्र निभा रहे एकलव्य की भूमिका

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले में व्यापारी की सूचना को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए उस पर सुरक्षा एजेन्सियों को सूचित किया व उनके संपर्क में बनी हुई है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सुरक्षा एजेन्सियों के लिए आवश्यक सूचना भेजी जा रही है। इसके अलावा व्यापारी का नम्बर पाकिस्तान के व्यक्ति तक पहुंचने के बाद में भी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। मामले के बारे में सुरक्षा एजेन्सियों को भी सूचित किया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो