कोटा. विश्व संग्रहालय दिवस पर पहली बार टिप्टा गढ पैलेस स्थित संग्रहालय आम लोगों के लिए नि:शुल्क खोला गया। इस अवसर बडी संख्या में शहरवासी गढ पैलेस संग्रहालय देखने पहुंचे और कोटा विरासत को जाना और समझा। कई लोग टिकट व्यवस्था की वजह से संग्रहालय नहीं देख पाते थे। ऐसे में इस बार नि:शुल्क व्यवस्था से ज्यादा से ज्यादा लोग कोटा विरासत और यहां की संस्कृति को जान और समझ सके।
कोटा. विश्व संग्रहालय दिवस पर पहली बार टिप्टा गढ पैलेस स्थित संग्रहालय आम लोगों के लिए नि:शुल्क खोला गया। इस अवसर बडी संख्या में शहरवासी गढ पैलेस संग्रहालय देखने पहुंचे और कोटा विरासत को जाना और समझा। कई लोग टिकट व्यवस्था की वजह से संग्रहालय नहीं देख पाते थे। ऐसे में इस बार नि:शुल्क व्यवस्था से ज्यादा से ज्यादा लोग कोटा विरासत और यहां की संस्कृति को जान और समझ सके।