scriptनर्सेज ने बढ़ाया मरीजों का मनोबल | International nurse day | Patrika News

नर्सेज ने बढ़ाया मरीजों का मनोबल

locationरतलामPublished: May 12, 2017 06:40:00 pm

Submitted by:

​Vineet singh

अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस के मौके पर कोटा के दो नर्सेज को राज्यस्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इसमें एमबीएस में लगे सीनियर नर्सिंग कर्मी ओमप्रकाश शर्मा और नीरज कुमारी शामिल हैं।

International nurse day

International nurse day

अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज के तीनों अस्पतालों एमबीएस, नए अस्पताल और जेके लोन में आयोजित हुआ। राज्यस्तर पर कोटा से दो नर्सेज को सम्मानित भी किया गया। 

राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन (भामस) की ओर से एमबीएस के फ्लोरेंस नाइटइंगेल पार्क में फ्लोरेंस नाइटइंगेल को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान वरिष्ठ नर्सेज ने कहा कि नोबल नर्सिंग सेवा की शुरूआत करने वाली ‘फ्लोरेंस नाइटइंगेल’ मरीजों की चौबीस घंटे अच्छी देखभाल करने की प्रेरणा देती हैं। नर्सेज को रोगियों का मनोबल बढ़ाने के साथ ही स्नेहशील व्यवहार भी करना चाहिए। 
यह भी पढ़ें
अब कोटा की सूरत संवारेंगे आईआईटियन कलक्टर


मरीजों के लिए लगाएंगे वाटर कूलर 

राजस्थान नर्सेज यूनियन की ओर से जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा के नेतृत्व में जेके लोन में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें जेके लोन अधीक्षक डॉ. आरके गुलाटी बतौर अतिथि उपस्थित रहे। इसमें राकेश शर्मा, प्रदीप नागर, रामदयाल नागर, इंद्रजीत कलवार आदि लोग मौजूद रहे। इस दौरान नर्सिंग कर्मचारियों ने पार्क में वाटर कूलर लगाने की घोषणा भी की। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो