scriptजिस शातिर तस्कर को मुंबई पुलिस ढूंढ़ रही थी, कोटा में पकड़ा गया | Interstate smuggler of Mumbai caught with charas in Kota | Patrika News

जिस शातिर तस्कर को मुंबई पुलिस ढूंढ़ रही थी, कोटा में पकड़ा गया

locationकोटाPublished: Apr 02, 2021 08:26:36 pm

Submitted by:

Deepak Sharma

कोटा. शहर की अनंतपुरा पुलिस ने नाकाबंदी में मुम्बई के एक अंतरराज्यीय तस्कर को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी मुम्बई में मादक पदार्थों की बिक्री के मामलों में वांटेड था। पुलिस ने बताया कि अब तक के अनुसंधान में गिरफ्तार तस्कर के अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद से तार जुडऩे की जानकारी नहीं मिली है।

जिस शातिर तस्कर को मुंबई पुलिस ढूंढ़ रही थी, कोटा में पकड़ा गया

जिस शातिर तस्कर को मुंबई पुलिस ढूंढ़ रही थी, कोटा में पकड़ा गया

कोटा. शहर की अनंतपुरा पुलिस ने नाकाबंदी में मुम्बई के एक अंतरराज्यीय तस्कर को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी मुम्बई में मादक पदार्थों की बिक्री के मामलों में वांटेड था। पुलिस ने बताया कि अब तक के अनुसंधान में गिरफ्तार तस्कर के अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद से तार जुडऩे की जानकारी नहीं मिली है।
शहर पुलिस अधीक्षक विकास पाठक ने बताया कि झालावाड़ रोड पर उप निरीक्षक कमलसिंह जाप्ते के साथ नाकाबन्दी एवं वाहन चैकिंग कर रहे थे। नाकाबंदी के दौरान गुरुवार तड़के 4.30 बजे एक काले रंग की लग्जरी कार को रोकने का इशारा किया तो चालक कार को रोककर भागने लगा। कार रुकवाई तो अंदर दानिश अशरफ मर्चेन्ट (32) निवासी नूर विला डोगरी मुम्बई मिला। कार की तलाशी में 162 ग्राम चरस मिली। चरस जब्त कर आरोपी दानिश अशरफ मर्चेन्ट को एनडीपीएस एक्ट मे गिरफ्तार किया। वृत्ताधिकारी मुकुश शर्मा ने बताया कि अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी का एक साथी भाग निकला। आरोपी के खिलाफ मुम्बई में गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी के संबंध में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एवं मुम्बई पुलिस को सूचित कर दिया है।
मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त है आरोपी
पूछताछ में दानिश ने मुम्बई में चरस, गांजा एमडी आदि अन्य मादक पदार्थों का अवैध व्यवसाय करना कबूला। वह स्वयं भी इनके सेवन का आदी है। 25 मार्च को नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो मुम्बई ने उसका अवैध मादक पदार्थ व ड्रग पैडलर, रफ ीक चांद शेख पकड़ा गया था, जिसके बाद से वह मुम्बई से फ रार हो गया था। आरोपी के कब्जे से 1000 रुपए व कार आरजे 20 सीई 4299 के स्वामित्व सम्बन्धी दस्तावेज बरामद हुए।
मुम्बई के गिरफ्तार तस्कर दानिश अशरफ मर्चेन्ट के अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद से जुड़े होने की अब तक कोई जानकारी नहीं आई है। आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
प्रवीण जैन, एएसपी कोटा सिटी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो