scriptIsro exam : दस्तावेज अपलोड करने की अंतिम तिथि 2 अप्रेल तक बढ़ाई | Isro change in guideline of uploading documents | Patrika News

Isro exam : दस्तावेज अपलोड करने की अंतिम तिथि 2 अप्रेल तक बढ़ाई

locationकोटाPublished: Mar 30, 2020 07:41:00 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

इसरो का युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम-युविका- 31 मार्च को जारी नहीं होगी सफ ल विद्यार्थियों की सूची

Isro exam : दस्तावेज अपलोड करने की अंतिम तिथि 2 अप्रेल तक बढ़ाई

Isro exam : दस्तावेज अपलोड करने की अंतिम तिथि 2 अप्रेल तक बढ़ाई

कोटा. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान इसरो द्वारा संचालित युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम की मेरिट सूची में चयनित विद्यार्थियों के लिए आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 2 अप्रेल कर दी है। जबकि गत 11 मार्च को प्रोविजनल मेरिट सूची जारी की गई थी। इसमें मेरिट सूची में शामिल विद्यार्थियों को 26 मार्च तक आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने थे। घोषित कार्यक्रम के अनुसार 31 मार्च को सफ ल विद्यार्थियों की अंतिम सूची जारी की जानी थी, लेकिन यह अंतिम सूची अब 31 मार्च को जारी नहीं की जाएगी। आगामी 2 अप्रेल तक विद्यार्थी दस्तावेज अपलोड करेंगे। उनके दस्तावेज की जांच के बाद ही सूची जारी की जाएगी। उपरोक्त कार्यक्रम का मूल उद्देश्य स्कूली विद्यार्थियों में अंतरिक्ष विज्ञान एवं अनुसंधान के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना है। युविका का आयोजन 11 से 22 मई के मध्य होगा। इसमें कक्षा-9 में अध्ययनरत केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड व विभिन्न राज्य बोर्ड के विद्यार्थी पात्र होते हैं। इसमें ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को विशेष प्राथमिकता दी जाती। इसके लिए प्रत्येक राज्य एवं संघ शासित प्रदेश से तीन-तीन विद्यार्थियों का चयन किया जाता। 5 अतिरिक्त सीटें प्रवासी भारतीय विद्यार्थियों के लिए आरक्षित रखी जाती है।
कोरोना इफेक्ट: भूख से बिलबिलाते मजदूरों का सहारा बने कोटा के युवा, खाना बनाकर बांट रहे पैकट

यहां करना होगा रिपोर्ट

इसरो द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार चयनित विद्यार्थियों को 11 से 22 मई के मध्य अहमदाबाद, बेंगलूरु, शिलॉन्ग एवं तिरुवनंतपुरम में से किसी एक केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा। चयनित विद्यार्थियों के लिए पाठ्य सामग्री, आवास एवं भोजन की व्यवस्था इसरो द्वारा नि:शुल्क की जाएगी।
चयनित विद्यार्थियों को अंतरिक्ष प्रयोगशाला में भ्रमण की सुविधा प्रदान की जाएगी। वरिष्ठ अंतरिक्ष वैज्ञानिक विद्यार्थियों से अनुभव साझा करते हुए कई विषयों पर व्याख्यान भी देंग
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो