scriptकर वसूली में जयपुर अव्वल, कोटा संभाग चौथे नम्बर पर | Jaipur tops in tax collection, Kota division at number four | Patrika News

कर वसूली में जयपुर अव्वल, कोटा संभाग चौथे नम्बर पर

locationकोटाPublished: Oct 09, 2019 06:20:24 pm

Submitted by:

Deepak Sharma

कोटा. जीएसटी लागू होने के बाद प्रदेश सरकार के मुख्य राजस्व का स्रोत वैल्यू एडेड टैक्स (अब जीएसटी) घट गया है। इस कारण वाणिज्यिक कर विभाग वसूली का लक्ष्य भी पूरा नहीं कर पाया है।

Jaipur tops in tax collection, Kota division at number four

Jaipur tops in tax collection, Kota division at number four

कोटा. GST जीएसटी लागू होने के बाद प्रदेश सरकार के मुख्य राजस्व का स्रोत वैल्यू एडेड टैक्स (अब जीएसटी) घट गया है। इस कारण वाणिज्यिक कर विभाग वसूली का लक्ष्य भी पूरा नहीं कर पाया है। ज्यादा वैट का राजस्व सरकार को जयपुर से प्राप्त होता है। इसके बाद भिवाड़ी दूसरे पायदान पर है। कोटा संभाग चौथे नम्बर पर है।
वाणिज्यिक कर विभाग की ओर से जीएसटी लागू होने के बाद वैट वसूली की रिपोर्ट जारी की है। विभाग ने जयपुर को राजस्व संग्रहण की दृष्टि से तीन जोन में बांट रखा है। जयपुर प्रथम में तो अब तक 6.29 करोड़ का वैट वसूल हुआ है। जबकि जयपुर द्वितीय में 1967.07 करोड़ और जयपुर तृतीय में 227.94 करोड़ का वैट वसूल किया गया है। भिवाड़ी जोन दूसरे नम्बर पर आता है। यहां 169.73 करोड़ रुपए का वैट वसूल किया गया है। तीसरे पायदान पर जोधपुर आता है। यहां 100.47 करोड़ का वैट अर्जित किया गया है। चौथे नम्बर पर कोटा का आता है। कोटा मई तक 44.14 करोड़ का वैट वसूल किया गया है। उदयपुर वैट देने में कोटा से पीछे हैं। यहां मई तक 43.97 करोड़ का वैट वसूल हुआ है। अजमेर ने 1.16 करोड़ का वैट दिया है। अजमेर से ज्यादा राजस्व भरतपुर ने दिया है। यहां से अब तक 2.98 करोड़ का वैट वसूल हुआ है।
Jaipur tops in tax collection, Kota division at number four
संभागवार वैट वसूली के आंकड़े

जोन 2017-18 2018-19 2019-20

कोटा 450.16 266.07 44.14

अजमेर 423.23 28.27 1.16

अलवर 1242.48 907.45 169.73

भरतपुर 64.11 8.84 2.98

भीलवाड़ा 262.17 19.12 1.64
बीकानेर 159.39 14.20 1.42

गंगानगर 113.20 8.67 0.34

जयपुर प्रथम 711.37 40.48 6.29

जयपुर द्वितीय 13047.72 11786.53 1967.07

जयपुर तृतीय 1083.74 796.30 227.94

(स्रोत : वाणिज्यिक कर विभाग, कर वसूली के आंकड़े मई 2019 तक के)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो