scriptJEE ADVANCED : आईआईटी कानपुर ने जारी किए प्रश्न पत्र | JEE ADVANCED : iit kanpur released question paper | Patrika News

JEE ADVANCED : आईआईटी कानपुर ने जारी किए प्रश्न पत्र

locationकोटाPublished: May 21, 2018 10:23:24 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

JEE ADVANCED: आईआईटी कानपुर ने जारी किया मूल्यांकन से जुड़े स्पष्टीकरण, सही हल किए गए प्रत्येक प्रश्र के मिलेंगे तीन अंक

JEE ADVANCED

JEE ADVANCED : 29 मई को आएगी आंसर की, 10 जून को घोषित होगा परीक्षा परिणाम

कोटा . 20 मई को आयोजित हुई जेईई एडवांस परीक्षा का रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स 22 से 25 मई के बीच विद्यार्थियों को भेज दिए जाएंगे। आईआईटी कानपुर की ओर से अधिकारिक तौर पर २९ मई को सुबह १० बजे तक आंसर की जारी कर दी जाएगी। विद्यार्थी 30 मई को शाम 5 बजे तक अपना फीडबैक दे सकेंगे। इसके बाद 10 जून को सुबह 10 बजे परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
नेताओं के आए बुरे दिन…हाईकोर्ट बैंच की मांग को लेकर अब प्रभारी मंत्री पर भड़के वकील

इस बार प्रश्रों की न्यूमेरिकल वेल्यू के उत्तर भरने को लेकर दिए गए निर्देश विद्यार्थियों की समझ में नहीं आए। जिसके चलते जेईई एडवांस परीक्षा आयोजित करने वाली आईआईटी कानपुर ने अब न्यूमेरिकल वेल्यू के प्रश्नों के उत्तरों के संबंध में स्पष्टीकरण जारी किया। जिसमें उत्तरों की मूल्यांकन प्रक्रिया को स्पष्ट किया गया। इस सूचना में बताया गया है कि प्रश्न के आधार पर सीमा के ऊपरी एवं निचले दो वैल्यू के साथ या इसके बिना दो मानों की सीमा के भीतर दिए गए सभी उत्तर स्वीकार्य होगें। यदि किसी सवाल का उत्तर पूर्णांक 11 है तो 11 व 11.0 तथा 11.00 के रूप में दिए गए सभी उत्तर सही होंगे। इसी तरह यदि कोई उत्तर 11.5 है तो 11.5 व 11.50 के रूप में दिए गए सभी उत्तर सही होंगे।
सही उत्तर के 3 अंक
आईआईटी कानपुर ने स्पष्ट किया है कि जेईई एडवांस के दोनों प्रश्रपत्रों में कुल मिलाकर 360 अंकों के 108 प्रश्न पूछे गए। प्रत्येक प्रश्न का उत्तर एक संख्यात्मक मान यानी न्यूमेरिक वेल्यू है। यदि सही उत्तर दिया तो ़3 अंक मिलेंगे। जबकि अन्य परिस्थितियों में शून्य अंक मिलेगा। इसके साथ ही अब विद्यार्थी कैंडिडेट पोर्टल पर जाकर अपने सही एवं नए दस्तावेजों को भी अपलोड कर सकता है। ओबीसी श्रेणी के वे विद्यार्थी जिन्होंने आवेदन के दौरान निर्धारित प्रमाणपत्र प्रारूप उपलब्ध ना होने के कारण 5 जून तक के समयावधि के लिए अण्डरटेकिंग दी थी, वे सभी भी अब अपने कैटेगिरी दस्तावेजों को अपलोड कर सकते हैं
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो