scriptJEE Advanced 2022 : आवेदन की अंतिम तिथि 11 अगस्त, परीक्षा 28 को | JEE Advanced : exam from 28, application for foreign students start | Patrika News

JEE Advanced 2022 : आवेदन की अंतिम तिथि 11 अगस्त, परीक्षा 28 को

locationकोटाPublished: Aug 01, 2022 07:38:19 pm

Submitted by:

Deepak Sharma

JEE Advanced 2022 : देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE Advanced 2022 परीक्षा पूर्णतः कम्प्यूटर बेस्ड 28 अगस्त को होगी। JEE Advanced 2022 के माध्यम से देश की 23 IIT की लगभग 14 हजार 428 सीटों पर प्रवेश मिलता है। परीक्षा सुबह 9 से 12 व दोपहर 2.30 से शाम 5.30 तक होगी। जून व जुलाई JEE Main परीक्षाओं से चुने हुए शीर्ष 2 लाख 50 हजार विद्यार्थी JEE Advanced परीक्षा देने के लिए पात्र घोषित किए जाएंगे।

JEE Advanced 2022 : आवेदन की अंतिम तिथि 11 अगस्त, परीक्षा 28 से

JEE Advanced 2022 : आवेदन की अंतिम तिथि 11 अगस्त, परीक्षा 28 से

JEE Advanced 2022 : देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE Advanced 2022 परीक्षा पूर्णतः कम्प्यूटर बेस्ड 28 अगस्त को होगी। JEE Advanced 2022 के माध्यम से देश की 23 IIT की लगभग 14 हजार 428 सीटों पर प्रवेश मिलता है। परीक्षा सुबह 9 से 12 व दोपहर 2.30 से शाम 5.30 तक होगी। जून व जुलाई JEE Main परीक्षाओं से चुने हुए शीर्ष 2 लाख 50 हजार विद्यार्थी JEE Advanced परीक्षा देने के लिए पात्र घोषित किए जाएंगे। जिसमें सामान्य श्रेणी के 1,01,250, सामान्य EWS श्रेणी के 25,000, OBC के 67,500, SC के 37,500, ST के 18,750 विद्यार्थी शामिल हैं। foreign students के लिए online आवेदन प्रक्रिया सोमवार से प्रारंभ हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 11 अगस्त तक है।
career counseling expert अमित आहूज ने बताया कि विदेशी नागरिकता वाले ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने 12 बोर्ड परीक्षा विदेशों से क्वालीफाई की है। उन्हें जेईई एडवांस्ड परीक्षा देने के लिए जेईई मेन परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं है। वे सीधे ही जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है। इसके विपरीत विदेशी नागरिकता वाले ऐसे स्टूडेंट्स, जिन्होंने 12 बोर्ड परीक्षा भारत से क्वालीफाई की है। उन्हें जेईई एडवांस्ड परीक्षा देने के लिए जेईई मेन परीक्षा देनी होगी। साथ ही इन्हे जेईई एडवांस्ड देने के लिए जेईई मेन की ओपन कैटेगरी से कटऑफ को क्वालीफाई करना होगा।
सभी विदेशी विद्यार्थियों को जेईई एडवांस्ड देने के लिए चुने हुए शीर्ष 2 लाख 50 हजार स्टूडेंट्स के अतिरिक्त लिया जाएगा। इन स्टूडेंट्स को आईआईटी के सीट आवंटन में ओपन कैटेगरी से सभी सीटे मिलकर अतिरिक्त 10 प्रतिशत सीटों पर सीटे आवंटित की जाएगी। विदेशी विद्यार्थियों के लिए जेईई एडवांस्ड परीक्षा का आवेदन शुल्क सार्क देशों के लिए 75 Dollar, अन्य देशों के लिए 150 Dollar रखा गया। जेईई-मेन के आधार पर जेईई-एडवांस्ड देने की पात्रता रखने वाले विद्यार्थियों के लिए ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन 7 से 11 अगस्त के मध्य करवाया जाएगा।
इन विद्यार्थियों के लिए आवेदन शुल्क सामान्य व ओबीसी श्रेणी के छात्रों के लिए 2800, एससी, एसटी, दिव्यांग एवं सभी वर्गों की छात्राओं के लिए 1400 रुपए रखा गया। प्रवेश पत्र 23 अगस्त को जारी कर दिए जाएंगे। जेईई एडवांस्ड का परीक्षा परिणाम 11 सितम्बर को घोषित किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो