scriptजेईई मेन : तीसरा सेशन कल से, दिशा-निर्देश ध्यानपूर्वक पढ़ लें विद्यार्थी | JEE Main 2021: Third session from tomorrow | Patrika News
कोटा

जेईई मेन : तीसरा सेशन कल से, दिशा-निर्देश ध्यानपूर्वक पढ़ लें विद्यार्थी

7 लाख से ज्यादा विद्यार्थी देंगे परीक्षा
20 से 27 के मध्य आठ शिफ्टों में बीई-बीटेक

कोटाJul 19, 2021 / 06:14 pm

shailendra tiwari

जेईई मेन : तीसरा सेशन कल से, दिशा-निर्देश ध्यानपूर्वक पढ़ लें विद्यार्थी

जेईई मेन : तीसरा सेशन कल से, दिशा-निर्देश ध्यानपूर्वक पढ़ लें विद्यार्थी

कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन का तीसरा सेशन 20 से 27 जुलाई के मध्य देश-विदेश के 334 परीक्षा शहरों में आयोजित होगा। परीक्षा आठ शिफ्टों में प्रत्येक दिन सुबह 9 से 12 व दोपहर 3 से 6 बजे तक होगी। तीसरे सेशन की परीक्षा में 7 लाख से ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा देंगे।
जिन विद्यार्थियों का पूर्व के दो सेशन में एनटीए स्कोर कम रहा है, उनके लिए तीन माह उपरान्त परीक्षा होने से एनटीए स्कोर को बढ़ाने का मौका मिला है। प्रवेश पत्रों में स्टूडेंट्स को परीक्षा संबंधित सभी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। वे इसे ध्यानपूर्वक पढ़ लेें। कोटा में पहले दिन यह परीक्षा तीन केन्द्रों पर होगी। इसमें रानपुर स्थित शिवज्योति इंटरनेशनल स्कूल, परीक्षा डेस्क व वायबल सोल्युशन्स शामिल हैं।
केन्द्रों पर प्रत्येक विद्यार्थी को रिपोर्टिंग समय पर ही रिपोर्ट करना है। परीक्षा प्रारंभ होने से आधा घंटे पूर्व प्रवेश द्वार बंद कर दिए जाएंगे। विद्यार्थियों को दिए गए प्रवेश पत्र में सेल्फ डिक्लेरेशन प्रारूप में विद्यार्थी को बाएं हाथ का अंगूठा का निशान एवं स्वयं की फोटो लगाकर ले जाना होगा। विद्यार्थी अपने साथ आधार कार्ड या कोई आइडी प्रूफ सेल्फ डिक्लेरेशन भरा हुआ प्रवेश पत्र, पारदर्शी पेन, स्वयं का फ ोटो, सेनेटाइजर व पानी की पारदर्शी बोतल साथ में लाने होंगे। विद्यार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर रफ कार्य के लिए 6 रफ शीट उपलब्ध करवाई जाएगी।
एनटीए के परीक्षा सिटी कॉर्डिनेटर प्रदीपसिंह गौड़ ने बताया कि कोटा के तीनों केन्द्रों पर हर शिफ्ट में 940 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। केन्द्र पर सुबह 7 बजे से ही प्रवेश शुरू हो जाएगा, जो 8.30 बजे तक चलेगा। हर केन्द्र पर सीसीटीवी से नजर रहेगी। स्पेशल ऑब्जर्वर भी लगाए गए हैं। परीक्षार्थी की डबल स्क्रीनिंग होगी।

Home / Kota / जेईई मेन : तीसरा सेशन कल से, दिशा-निर्देश ध्यानपूर्वक पढ़ लें विद्यार्थी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो