scriptJEE Main 2023: January session BARC result released | जेईई मेन 2023: जनवरी सेशन के बीआर्क का परिणाम जारी | Patrika News

जेईई मेन 2023: जनवरी सेशन के बीआर्क का परिणाम जारी

locationकोटाPublished: Feb 28, 2023 07:16:36 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2023 के अंतर्गत आयोजित बी-आर्किटेक्चर प्रवेश परीक्षा का परिणाम मंगलवार सुबह जारी कर दिया गया। इसकी सूचना वेबसाइट पर जारी की गई। 28 जनवरी को हुई इस परीक्षा में करीब 46 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे। बीआर्क का परिणाम देश के 16 इंजीनियरिंग संस्थानों की आर्किटेक्चर ब्रांच में प्रवेश सुनिश्चित करता है। इसमें 10 एनआईटी की 560, 6 जीएफटीआई की 398 सीटे हैं। साथ ही आर्किटेक्चर के लिए देश की दूसरी बड़ी परीक्षा नाटा परीक्षा होती है।

जेईई मेन 2023: जनवरी सेशन के बीआर्क का परिणाम जारी
जेईई मेन 2023: जनवरी सेशन के बीआर्क का परिणाम जारी
कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2023 के अंतर्गत आयोजित बी-आर्किटेक्चर प्रवेश परीक्षा का परिणाम मंगलवार सुबह जारी कर दिया गया। इसकी सूचना वेबसाइट पर जारी की गई। 28 जनवरी को हुई इस परीक्षा में करीब 46 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे। बीआर्क का परिणाम देश के 16 इंजीनियरिंग संस्थानों की आर्किटेक्चर ब्रांच में प्रवेश सुनिश्चित करता है। इसमें 10 एनआईटी की 560, 6 जीएफटीआई की 398 सीटे हैं। साथ ही आर्किटेक्चर के लिए देश की दूसरी बड़ी परीक्षा नाटा परीक्षा होती है।
जनवरी जेईई मेन के अब सभी परिणाम जारी हो गए। इसके साथ ही अप्रेल परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.