scriptजेईई मेन : तीसरे सेशन में 7 लाख 9 हजार 519 विद्यार्थी पंजीकृत | JEE Main: 7 lakh 9 thousand 519 students registered in third session | Patrika News

जेईई मेन : तीसरे सेशन में 7 लाख 9 हजार 519 विद्यार्थी पंजीकृत

locationकोटाPublished: Jul 14, 2021 08:24:55 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

परीक्षा तिथियों में बदलाव : 4 दिन में 8 शिफ्टों में होगी परीक्षाहर शिफ्ट में शामिल होंगे करीब 88690 विद्यार्थी

जेईई मेन : तीसरे सेशन में 7 लाख 9 हजार 519 विद्यार्थी पंजीकृत

जेईई मेन : तीसरे सेशन में 7 लाख 9 हजार 519 विद्यार्थी पंजीकृत

कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के तीसरे सेशन की परीक्षा तिथियों में बदलाव किया गया है। एनटीए के मंगलवार देर रात जारी किए नोटिफि केशन के बाद यह बात सामने आई। इसके साथ ही प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए हैं। बीई बीटेक के लिए तीसरे सेशन की परीक्षा 8 शिफ्टों में 20, 22, 25, 27 जुलाई को देश-विदेश के 334 परीक्षा शहरों में होगी।

तीसरे सेशन की परीक्षा के लिए कुल 7 लाख 9 हजार 519 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। इस प्रकार आठ शिफ्टों में हो रही परीक्षा में हर दिन 88 हजार 990 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। जारी किए गए प्रवेश पत्रों में ऐसा सामने आया कि कई विद्यार्थियों को आवेदन के दौरान भरे गए चारों परीक्षा केन्द्रों के अतिरिक्त अन्य परीक्षा केन्द्र आवंटित कर दिए गए, जो कि विद्यार्थियों से हजारों किलोमीटर तक दूर हैं। ऐसे विद्यार्थी प्रवेश पत्र देखने के साथ ही परेशान हो रहे हैं। ऐसे में विद्यार्थियों को जेईई मेन एनटीए को ई-मेल के माध्यम से अवश्य सूचित करवाना चाहिए। तीसरे सेशन की परीक्षा तिथियों में बदलाव के बाद अब चौथे सेशन की परीक्षा तिथियों में भी बदलाव संभव है।
राजस्थान में यहां होगी परीक्षा
परीक्षा के लिए राजस्थान में 16 सेंटर्स बनाए गए हैं। इसमें अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, जोधपुर, करौली, कोटा, नागौर, सवाईमाधोपुर, सीकर, श्रीगंगानगर व उदयपुर शामिल हैं। कोटा में परीक्षा के लिए चार केन्द्र बनाए गए हैं। इसमें रानपुर स्थित शिवज्योति इंटरनेशनल स्कूल, इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित परीक्षा डेस्क, बिट्स एण्ड बाइट्स, वाइबल सोल्युशन शामिल है।

विद्यार्थियों के लिए सुझाव
– विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड पर दिए गए स्वयं के रिपोर्टिंग टाइम पर रिपोर्ट करना है।
– परीक्षा शुरू होने से आधा घंटे पहले प्रवेश बंद कर दिए जाएंगे।
– बार कोड रीडर के माध्यम से लैब आवंटित की जाएगी।
– विद्यार्थियों को थ्री-लेयर मास्क दिए जाएंगे।
– पारदर्शी पेन, स्वयं का फ ोटो, सेनेटाइजर व पानी की पारदर्शी बोतल साथ में लाने होंगे।
– इलेक्ट्रोनिक गैजेट साथ लाने की अनुमति नहीं होगी।
– मोटे सोल के जूते व बड़े बटन वाले वस्त्रों की भी अनुमति नहीं होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो