JEE Main की परीक्षा तिथि व समय घोषित..देखिये टाइम टेबल
केन्द्रों की सूची 21 अक्टूबर को
Updated: 06 Oct 2018, 09:30 PM IST
कोटा. एनटीए द्वारा 6 से 20 जनवरी के मध्य आयोजित कराई जाने वाली जेईई-मेन परीक्षा की तिथि एवं समय की घोषणा कर दी है। विद्यार्थी अपनी परीक्षा तिथि व समय जेईई-मेन वेबसाइट पर दिए गए विकल्प में जाकर एप्लीकेशन नम्बर डालकर देख सकते हैं। जेईई-मेन पेपर-2 बीआर्क परीक्षा 8 जनवरी को दो शिफ्टों में होगी। इस वर्ष जनवरी जेईई-मेन परीक्षा के लिए 9 लाख 65 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं। आवेदन करते समय विद्यार्थियों को अपनी परीक्षा तिथि एवं समय चुनने का विकल्प नहीं दिया गया था। देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन) एनटीए द्वारा साल में दो बार 6 से 20 जनवरी एवं 6 से 20 अप्रेल के मध्य करवाई जाती है।
ये रहेगा समय
जेईई-मेन पेपर-1 मुख्य परीक्षा 9 से 12 जनवरी के मध्य दो शिफ्ट सुबह 9.30 से 12.30 एवं दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक होगी।
264 शहरों में होगी परीक्षा
कॅरियर काउंसलर अमित आहूजा ने बताया कि इस वर्ष जनवरी जेईई-मेन परीक्षा देश के 264 शहरों में होगी। विद्यार्थी परीक्षा तिथि एवं समय की जानकारी के साथ 21 अक्टूबर को अपना परीक्षा केन्द्र भी जेईई-मेन वेबसाइट पर देख सकते हैं। विद्यार्थी उसी के अनुरूप अपने आने-जाने की व्यवस्था कर सकेंगे। विद्यार्थी 17 दिसम्बर को अपना परीक्षा प्रवेश पत्र जेईई-मेन वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Kota News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज