कोटा

जेईई मेन फरवरी कल से, पहली बार 13 भाषाओं में होगी परीक्षा

8 शिफ्टों में होगी परीक्षा
ओरिजनल आईडी से ही मिलेगा प्रवेश

कोटाFeb 21, 2021 / 06:18 pm

shailendra tiwari

जेईई मेन फरवरी कल से, पहली बार 13 भाषाओं में होगी परीक्षा

कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन इस वर्ष चार बार होने जा रही है। इसमें पहले चरण की परीक्षा 23 से 26 के फरवरी तक देश-विदेश के 331 परीक्षा शहरों में कराई जाएगी। इस परीक्षा में 23 फ रवरी को बीआर्क, 24 से 26 फ रवरी को बीई बीटेक की परीक्षा 8 शिफ्टों में होगी। प्रत्येक दिन सुबह 9 से दोपहर 12 व दोपहर 3 से शाम 6 बजे परीक्षा आयोजित होगी।

प्रदेश में यहां बनाए केन्द्र
राजस्थान में इस वर्ष यह परीक्षा 16 शहरों में होगी। इनमें कोटा, अजमेर, अलवर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, सीकर, श्रीगंगानगर, उदयपुर, भीलवाड़ा, झुंझुनू, नागौर, सवाईमाधौपुर, भरतपुर, दौसा व करोली शामिल है।

पहली बार यह परीक्षा 13 भाषाओं में होगी
एनटीए के सिटी को-ऑर्डिनेटर इंजीनियर प्रदीप सिंह गौड़ ने बताया कि पहली बार यह परीक्षा 13 भाषआों में होगी। इसमें आसामी, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उडिय़ा, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, उर्दू, हिन्दी, गुजराती व अंग्रेजी भाषाएं शामिल है। कोटा में कुल 4 परीक्षा केन्द्र है। इनमें कुल 8626 परीक्षार्थी शामिल होंगे। हर परीक्षा केन्द्र को सीसीटीवी से मॉनिटर किया गया। एनटीए ने केन्द्र पर एक या दो पर्यवेक्षक नियुक्त किए। पुलिस की व्यवस्था रहेगी।
बदले पैटर्न में बीआर्क
इस वर्ष बीआर्क परीक्षा नए पैटर्न में तीन भागों में होगी। प्रथम भाग मैथेमेटिक्स, द्वितीय भाग एप्टीट्यूट परीक्षा का कम्प्यूटर बेस्ड, तृतीय भाग ड्रॉइंग परीक्षा का पेपर बेस्ड होगा। पेपर में कुल 400 अंक के पेपर में 82 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें मैथेमेटिक्स से 100 अंकों के 20 बहुविकल्पी प्रश्न, 10 न्यूमेरिकल वैल्यू बेस्ड, एप्टीट्यूड टेस्ट के 200 अंकों के 50, ड्रॉइंग के 100 अंकों के दो प्रश्न पूछे जाएंगे। विद्यार्थी को पूछे गए मैथेमेटिक्स भाग में पहली बार 10 न्यूमेरिकल वेल्यू बेस्ड प्रश्न पूछे जाएंगे। इनमें से कोई 5 प्रश्न हल करने होंगे। साथ ही बीप्लानिंग परीक्षा में प्रथम भाग मैथेमेटिक्स, द्वितीय भाग एप्टीट्यूड परीक्षा का बीआर्क के समान ही रहता है, परन्तु तृतीय भाग में प्लानिंग बेस्ड 25 बहुविकल्पी प्रश्न 100 अंकों के पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में 400 अंकों के 105 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें भी विद्यार्थी को मैथेमेटिक्स भाग में पहली बार 10 न्यूमेरिकल वेल्यू बेस्ड प्रश्न पूछे जाएंगे। इनमें से कोई 5 प्रश्न हल करने होंगे।

बीआर्क के लिए स्वयं का ज्योमेट्री बॉक्स सेट लेकर जाएं
बीआर्क के तृतीय भाग में होने वाले ड्रॉइंग टेस्ट के लिए विद्यार्थी को स्वयं का ज्योमेट्री बॉक्स सेट, पेन्सिल्स व के्रयोन्स लेकर जाने होंगे। विद्यार्थियों को ड्रॉइंग शीट पर वाटर कलर का उपयोग नहीं करने दिया जाएगा।
विशेष ध्यान देने योग्य बातें
– प्रवेश पत्रों में प्रत्येक विद्यार्थी को रिपोर्टिंग का अलग-अलग समय दिया गया। विद्यार्थी अपने प्रवेश पत्र में दिए रिपोर्टिंग टाइम के अनुसार ही परीक्षा केन्द्र पर रिपोर्ट करें।
– परीक्षा प्रारंभ होने से आधा घंटा पूर्व प्रवेश द्वार बंद कर दिए जाएंगे।
– प्रवेश पत्र में सेल्फ डिक्लेरेशन प्रारूप में विद्यार्थी को बाएं हाथ का अंगूठा का निशान एवं स्वयं की फ ोटो लगाकर ले जाना होगा।
– विद्यार्थी आधारकार्ड या कोई आइडी पू्रफ सेल्फ डिक्लेरेशन भरा हुआ प्रवेश पत्र, पारदर्शी पेन, स्वयं का फ ोटो, सैनेटाइजर व पानी की पारदर्शी बोतल साथ में लाने होंगे।
– विद्यार्थियों को कोई भी इलेक्ट्रोनिक गैजेट साथ लाने की अनुमति नहीं होगी।
– मोटे सोल के जूते व बड़े बटन वाले वस्त्रों की भी अनुमति नहीं होगी।
– प्रवेश द्वार पर थर्मल स्केनिंग कर बार कोड रीडर के माध्यम से लैब आवंटित की जाएगी
– विद्यार्थियों को थ्री लेयर मास्क भी दिया जाएगा।
– परीक्षा केन्द्र पर रफ कार्य के लिए 6 रफ शीट उपलब्ध करवाई जाएगी।
– विद्यार्थियों को परीक्षा केन्द्र प्रवेश पत्र, वर्कशीट निर्धारित ड्रॉप बॉक्स में डालकर ही केन्द्र से बाहर आना है। ऐसा नहीं करने पर परीक्षार्थियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.