कोटा

JEE Main February 2021 : पर्सेन्टाइल में आएगा रिजल्ट, आज जारी होने की संभावना

जेईई मेन फरवरी 2021

कोटाMar 06, 2021 / 07:18 pm

shailendra tiwari

JEE Main February 2021 : पर्सेन्टाइल में आएगा रिजल्ट, आज जारी होने की संभावना

कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन फरवरी का परीक्षा परिणाम रविवार को जारी होने की संभावना है। यह परीक्षा 23 से 26 फ रवरी के मध्य देश-विदेश के 331 शहरों में सम्पन्न हो चुकी है। फरवरी परीक्षा के लिए कुल 6 लाख 61 हजार 776 विद्यार्थी रजिस्टर्ड हुए।
इनमें बीई बीटेक के 6 लाख 52 हजार 627 व बीआर्क बी प्लानिंग के लिए 63 हजार 65 विद्यार्थी शामिल थे। इनमें से लगभग 6 लाख 19 हजार 995 बीई बीटेक की परीक्षा में शामिल हुए, जबकि बीआर्क बीप्लानिंग के लिए लगभग 51 हजार 208 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे। 6 शिफ्टों में हुई बीई बीटेक परीक्षा में प्रत्येक शिफ्ट में करीब 1 लाख 3 हजार विद्यार्थी ने परीक्षा दी।
रिजल्ट के साथ जेईई मेन की फइनल आंसर-की भी जारी की जाएगी। इस रिजल्ट में प्रत्येक विद्यार्थी का रॉ स्कोर के आधार पर एनटीए स्कोर 7 डेसीमल पर्सेन्टाइल के रूप में जारी किया जाएगा। यह एनटीए स्कोर कुल प्राप्तांकों पर पर्सेन्टाइल एवं प्रत्येक सब्जेक्ट में प्राप्तांकों पर पर्सेन्टाइल के रूप में जारी किया जाएगा।
इस वर्ष जेईई मेन परीक्षा चार सेशन में होने जा रही है। यदि विद्यार्थी चारों परीक्षाएं देता है तो चारों में अलग-अलग एनटीए स्कोर में से उच्चतम एनटीए स्कोर के आधार पर ऑल इंडिया रैंक जारी की जाएगी। यह एआईआर जून के प्रथम सप्ताह में जारी की जाएगी।

Home / Kota / JEE Main February 2021 : पर्सेन्टाइल में आएगा रिजल्ट, आज जारी होने की संभावना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.