script30 अप्रैल को जारी हो सकता है JEE Main Result …ऑल इंडिया रैंक पर इन संस्थानों में मिलेगा प्रवेश | JEE-MAIN RESULT released tomorrow All India Rank admission institutes | Patrika News

30 अप्रैल को जारी हो सकता है JEE Main Result …ऑल इंडिया रैंक पर इन संस्थानों में मिलेगा प्रवेश

locationकोटाPublished: Apr 28, 2019 05:53:05 pm

Submitted by:

Suraksha Rajora

एनटीए स्कोर को नार्मेलाइज कर आल इंडिया रैंक जारी की जाएगी…

कोटा. इस वर्ष जनवरी व अप्रेल में हुई जेईई-मेन exams जिसके माध्यम से देश के 31 एनआईटी, 23 ट्रिपलआईटी एवं 23 जीएफटीआई की लगभग 26 हजार से जायदा सीटों के साथ साथ कई राज्यों के engineering संस्थानों में प्रवेश मिलेगा, इस परीक्षा का परिणाम 30 अप्रैल को आने की सम्भावना है।
विद्यार्थियों के जनवरी व अप्रेल दोनों परीक्षाओं में से उच्चतम कुल एनटीए स्कोर को नार्मेलाइज कर आल इंडिया रैंक जारी की जाएगी। जनवरी जेईई-मेन पेपर-1 में 9 लाख 29 हजार 198 विद्यार्थियों ने तथा अप्रेल जेईई-मेन में 9 लाख 35 हजार 741 विद्यार्थी पंजीकृत हुए। परिणाम के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं विद्यार्थियों में अपने एनटीए स्कोर के आधार पर बनने वाली ऑल इंडिया रैंक से मिलने वाले काॅलेजों को लेकर उत्सुकता नजर आने लगी है।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया की विद्यार्थी जिनकी एआईआर 5 हजार से कम रहेगी उन्हें टाॅप एनआईटी तिरछी, वारंगल, सूरतकल, इलाहाबाद, जयपुर की कोर ब्रांच मिलने की संभावना होगी। विद्यार्थी जिनकी ऑल इंडिया रैंक 5 से 10 हजार के मध्य रहेगी, उन्हें टाॅप 5 एनआईटी की अन्य ब्रांचों के अतिरिक्त कालीकट, सूरत, नागपुर, भोपाल, राउरकेला जैसे एनआईटी में कोर ब्रांच मिलने की संभावना है।

ऐसे विद्यार्थी जिनकी एआईआर 10 से 20 हजार के मध्य आने की संभावना है, उन्हें जालंधर, कुरूक्षेत्र, जमशेदपुर, दिल्ली, गोवा, अगरतला, हमीरपुर, दुर्गापुर जैसे एनआईटी, ट्रिपलआईटी इलाहाबाद, कोटा में कोर ब्रांच मिलने की संभावना रहेगी। विद्यार्थी जिनकी आॅल इंडिया रैंक 20 से 30 हजार के मध्य रहती है उन्हें टाॅप 10 एनआईटी की अन्य ब्रांचों के अतिरिक्त पटना, रायपुर, सिल्चर, उत्तराखंड, श्रीनगर, आंध्रप्रदेश, अरूणाचल प्रदेश जैसे एनआईटी की कोर ब्रांचों के साथ-साथ ट्रिपलआईटी ग्वालियर, जबलपुर, पेक चंडीगढ़ में कोर ब्रांच मिलने की संभावनाएं बन सकती है।
साथ ही 30 से 50 हजार आॅल इंडिया रैंक वाले विद्यार्थियों को टाॅप 20 एनआईटी की कोर ब्रांचों के अलावा अन्य ब्रांचों के साथ-साथ नए ट्रिपलआईटी जैसे तिरछी, नागपुर, पूणे, सूरत, भोपाल, वडोदरा, लखनऊ, रांची, गुवाहाटी आदि में कोर ब्रांचों के साथ-साथ जीएफटीआई, आईआईईएसटी शिवपुर, बिट्स मिसरा, जेएनयू, हैदराबाद यूनिवर्सिटी जैसे काॅलेजों में ब्रंाच मिलने की संभावना रहेगी।
ऐसे विद्यार्थी जिनकी ऑल इंडिया रैंक 50 से 75 हजार के मध्य रहेगी, उन्हें उन्हें नोर्थ ईस्ट के एनआईटी जैसे सिक्किम, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम में कोर ब्रांचों के साथ-साथ अन्य एनआईटी की लोअर ब्रांचें, नए ट्रिपलआईटी एवं जीएफटीआई में प्रवेश मिलने की संभावना बन सकती है।
जेईई-मेन के आधार पर इन काॅलेजों में भी करें आवेदन


विद्यार्थी जिनकी रैंक जेईई-मेन में पीछे रहने की आशंका है, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। जेईई मेन आल इंडिया रैंक एवं एनटीए स्कोर के आधार पर मिलने वाले काॅलेजों में प्रवेश के लिए विद्यार्थी अपने एनटीए स्कोर के अनुसार बीटीयू, एनएसआईटी, ट्रिपलआईटी दिल्ली, हैदराबाद, बैंगलुरू, आईईएससी बैंगलुरू, थापर पटियाला, एलएनएमआईटी जयपुर, निरमा अहमदाबाद, जेपी नोएडा, शिवनादर नोएडा, एनसीए गुडगांव, आईसीटी मुम्बई, आईपीयू दिल्ली, पीडीपीयू गांधीनगर, जैसे काॅलेजों के लिए अलग से आवेदन कर सकता है। इनमें से कई काॅलेजों की आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। अतः विद्यार्थी संबंधित वेबसाइट पर जाकर उपरोक्त काॅलेजों के लिए आवेदन कर सकता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो