बसन्त बिहार स्पेशल में रहने वाले नन्दलाल मीणा ने बताया कि उनका दो मंजिला मकान है। नीचे वह, उनकी पत्नी व पुत्र के साथ रहते हैं। जबकि प्रथम मंजिल पर कुछ स्टूडेंट व महिलाएं रहती हैं। मंगलवार को उनकी बहन के बेट की शादी थी। शादी समारोह में वह दोपहर तीन बजे करीब परिवार सहित उद्योग नगर स्थित चन्द्रशेखर सामुदायिक भवन गए थे। देर रात 10 बजे करीब उनके मकान की एक किराएदार महिला मुख्य दरवाजे का ताला लगाने नीचे आई तो उसे उनके रूम का ताला टूटा दिखा। महिला ने नन्दलाल को फोन कर जानकारी दी। सूचना पर वे मकान पर पहुंचे। उनके दो कमरों में सामान बिखरे थे। एक कमरे में बने स्टोर रूम में आलमारी थी। चोर इसे तोड़कर जेवरात व नकदी निकाल ले गए। उन्होंने बताया कि आलमारी से एक सोने का मंगलसूत्र, सोने का बाजूबंद, सोने का टिकला, सोने की चेन, कान के सोने के टॉप्स, सोने की नथ व चांदी की कनकती व प्लेट गायब मिले। इसके अलावा साढ़े तीन लाख रुपए से अधिक नकदी चोर ले गए। नन्दलाल के मकान के सामने वाले मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर का फुटेज कैद हुआ है। मकान मालिक ने चोरी रिपोर्ट दादाबाड़ी थाने में दी है।
उधर दादाबाड़ी थानाधिकारी रामभरोसी मीणा ने बताया कि मौका मुआयना किया है। मकान मालिक ने एक फुटेज दिया है, इसके आधार पर मामले की जांच कर रहे हैं।
उधर दादाबाड़ी थानाधिकारी रामभरोसी मीणा ने बताया कि मौका मुआयना किया है। मकान मालिक ने एक फुटेज दिया है, इसके आधार पर मामले की जांच कर रहे हैं।