scriptलाखों के जेवरात व डेढ़ लाख की नकदी लूटी | Jewelry worth lakhs and a cash of one and a half lakhs was looted | Patrika News
कोटा

लाखों के जेवरात व डेढ़ लाख की नकदी लूटी

चेचट थाना क्षेत्र के गांव ब्रम्हा का छापर में रविवार देर रात बदमाशों ने एक मकान में घूसकर मकान मालिक व उसकी बेटी से मारपीट कर लाखों के जेवरात व डेढ़ लाख रुपए की नकदी लूट ले गए

कोटाApr 12, 2021 / 09:51 pm

Ranjeet singh solanki

लाखों के जेवरात व डेढ़ लाख की नकदी लूटी

लाखों के जेवरात व डेढ़ लाख की नकदी लूटी

चेचट। चेचट थाना क्षेत्र के गांव ब्रम्हा का छापर में रविवार देर रात बदमाशों ने एक मकान में घूसकर मकान मालिक व उसकी बेटी से मारपीट कर लाखों के जेवरात व डेढ़ लाख रुपए की नकदी लूट ले गए हैं। दोनों घायलों को रावतभाटा में प्राथमिक उपचार के बाद कोटा चिकित्सालय भर्ती करवाया। घायल वृद्ध व परिजन कमलेश राठौर ने बताया कि 90 वर्षीय मन्नालाल राठौर के मकान में की दीवार फांदकर लुटेरे घर में घुसे और वहां सो रहे मन्नालाल व उसकी पुत्री संोष बाई पर हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद लूटपाट की। बदमाशों ने सन्तोष बाई के कान से सोने के टॉप्स, गले से मांदलिया एवं चांदी की पायजेब लूट कर ले गए। लुटरों ने कमरे का ताला खोलकर उसमे रखे बक्से वसन्दूक में रखे पांच तोला सोने चैन, साढ़े चार तोले की सोने की चूडियां, ढाई तोले का सोने का टड्डा , दो जोडी चांदी की पायजेब एवं खेती फसल के आए डेढ़ लाख रुपए की नकदी लूटकर फरार हो गए। बदमाशों ने डण्डों व धारदार हथियार से हमला भी किया। जिससे दोनों अचेत हो गए थे। घटना का पता सुबह जब कमलेश उनके घर गया तब पता चला। घटना की सूचना पर उसके पुत्र व अन्य परिजन घर पहुंचे। थानाधिकारी देशराज सिंह गुर्जर ने बताया कि मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस उपाधीक्षक गिरिराज प्रसाद मीणा ने वारदात का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो