जोधपुर हाईकोर्ट का संविदा पर लगे कम्प्यूटर ऑपरेटरों के मामले में बड़ा फैसला
कोटा. उच्च न्यायालय, जोधपुर द्वारा राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा में लगे कम्प्यूटर ऑपरेटरो को सीधे संविदा पर रखने के आदेश जारी किए हैं।

कोटा. उच्च न्यायालय, जोधपुर द्वारा राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा में लगे कम्प्यूटर ऑपरेटरो को सीधे संविदा पर रखने के आदेश जारी किए हैं।
याचिकाकर्ता पुखराज सिंह चौहान व अन्य की ओर से दायर याचिका की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ये फैसला दिया है। आरटीयू कोटा में कार्य का क्रियान्वयन प्लेसमेंट एजेंसियों के माध्यम से लगे कम्प्यूटर ऑपरेटर कार्मिकों द्वारा किया जा रहा है।
कम्प्यूटर ऑपरेटर कार्मिकों ने इस मामले में कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसमें बताया था कि वे वर्षों से कम्प्यूटर आपरेटर के पद पर कार्य कर रहे हैं। उन्हें भुगतान निजी एजेंसियों के द्वारा किया जा रहा है।
वित्त विभाग ने 27 जून 2014 को एक परिपत्र जारी कर सभी योजनाओं को संविदा पर कार्मिक लेते हुए सीधे संविदा पर लेने का प्रावधान किया हुआ है। परिपत्र में निजी एजेंसियों द्वारा कार्मिक लगाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। तर्कों को सुनते हुए न्यायालय ने याचिकाकर्ताओ को सीधे अनुबंध पर लेने के आदेश दिए हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Kota News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज