कोटाPublished: Jul 05, 2023 06:30:58 pm
shailendra tiwari
विद्यार्थियों का होगा ड्यूल डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन
देश के आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी सहित 116 संस्थानों की 57 हजार 152 सीटों के लिए ज्वाॅइंट काउंसलिंग जारी है। ज्वाॅइंट काउंसलिंग के दूसरे राउण्ड का सीट आवंटन 6 जुलाई शाम 5 बजे जारी कर दिया जाएगा, जिन विद्यार्थियों को दूसरे राउण्ड में पहली बार कॉलेज सीट आवंटित होगी, उन्हें काउन्सलिंग ऑप्शन फ्लॉट, स्लाइड व फ्रीज ऑप्शन को चुनकर सीट असेप्टेंस फीस जमा कराकर, आवश्यक दस्तावेज को अपलोड कर 10 जुलाई शाम 5 बजे तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी। जोसा द्वारा अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट का वैरिफिकेशन कर आवंटित सीट कन्फर्म की जाएगी। डॉक्यूमेंट में कमी पर जाने पर आई क्वेरी का रिस्पॉन्स 11 जुलाई तक देना होगा।