scriptकोटा से रावतभाटा का कर रहे हैं सफर तो पढ़ लें यह खबर… | journey from Kota to Rawatbhata will be easy | Patrika News

कोटा से रावतभाटा का कर रहे हैं सफर तो पढ़ लें यह खबर…

locationकोटाPublished: May 28, 2020 08:14:09 pm

Submitted by:

Dhirendra

कोलीपुरा के आगे घाटे के डेंजर जोन में होंगे सुरक्षा के इंतजाम, बनेगी 40 मीटर लम्बी दीवार

कोलीपुरा के आगे घाटे के डेंजर जोन में होंगे सुरक्षा के इंतजाम

कोलीपुरा के आगे घाटे के डेंजर जोन में होंगे सुरक्षा के इंतजाम, बनेगी 40 मीटर लम्बी दीवार

रावतभाटा. कोटा से रावतभाटा आने व जाने वालों के लिए खुशखबरी है। कोरोना संक्रमण के कारण भले ही प्रशासन ने रोडवेज व निजी बसों का संचालन शुरू नहीं किया हो, लेकिन आमजन अपने गंतव्य से सुरक्षित पहुंचे, इसके लिए सड़क निर्माण कार्य फिर शुरू करवा दिया है। दीवार निर्माण के लिए भी निर्माण सामग्री डलवा दी है। आज कल में कार्य भी शुरू हो जाएगा। यदि सबकुछ ठीक रहा तो बारिश से पहले कार्य पूरा भी हो जाएगा।
Read more : पिता ने बस इतना ही कहा था कि मोबाइल न चला, किशोरी ने कुएं में कूदकर दे दी जान….

कोटा पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की माने तो कोटा में मोदी कॉलेज से लेकर कोलीपुरा तक 28 किमीमीटर तक सड़क का डामरीकरण कराया जाना है। रावतभाटा से कोटा जाते समय बोराबास से पहले घाटे पर नजदीक हनुमान मन्दिर है। यहां पर गत वर्ष बारिश के मौसम में सड़क धस गई थी। दीवार भी टूट गई थी। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का कहना है कि घाटे मेें गिरने से कभी भी बढ़ा हादसा हो सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए करीब 40 मीटर लम्बी दीवार का निर्माण कराया जाएगा। जहां पर दीवार टूटी है, वहां निर्माण तथा जहां मरम्मत से काम चल सकता है। वहां पर मरम्मत कार्य कराया जाएगा।
मिट्टी डालकर कराई सड़क चौड़ी
पीडब्ल्यूडी ने नया गांव से लेकर बोराबास तक जहां-जगह पर सड़क काफी टूटी हुई थी। बीच बीच में कुछ जगहों पर निर्माण करवा दिया, बाकी जगहों पर पेचवर्क कराया है। अब विभाग की ओर से सड़क के दोनों तरफ 1.50-50 मीटर मिट्टी डलवाई जा रही है, जिससे सड़क चौड़ी हो सके। वर्तमान में सड़क की चौड़ाई 5 मीटर है। सड़क के दोनों तरफ काफी गड्डे हैं। नया गांव से लेकर बोराबास से आगे तक सड़क के दोनों तरफ मिट्टी डालकर समतल करने का काम पूरा हो गया। अभी हनुमान मन्दिर से आगे घाटा उतरते ही मिट्टी डालकर व उसे समतल करने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
Read more : राजकीय व अनुदानित छात्रावासों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे….

दो बार पहले भी बंद हो चुका कार्य

कोटा में मोदी कॉलेज से लेकर कोलीपुरा तक 28 किमीमीटर तक सड़क का डामरीकरण कराया जाना है। इसके लिए स्टेट हाइवे प्लान के तहत स्वीकृति मिली थी। स्वीकृति जारी होने के बाद करीब डेढ़ साल पहले ठेकेदार ने सड़क पर डामरीकरण कार्य शुरू कर दिया था, लेकिन बजट नहीं आया तो ठेकेदार ने दो किमी तक निर्माण कार्य कराने के बाद बंद कर दिया। इसके बाद अब आठ करोड़ की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी हुई है। इसको लेकर 12 जनवरी को काम शुरू हो गया, लेकिन महज दो दिनों बाद ही ठेकेदार ने काम बंद कर दिया था। अब लॉक डाउन ४ में सोशल डिस्टेस की पालना कराते हुए पुन: कार्य को शुरू करवा दिया है।
डेली अपडाउन ज्यादा

नौकरी या फिर व्यवसाय के कारण कई लोग रावतभाटा आते व जाते हैं। कई जने परमाणु बिजली घर में नौकरी करते हैं। वे भी उक्त मार्ग से आते व जाते हैं। लॉकडाउन से पहले यहां पर कोटा रावतभाटा आने व जाने के लिए 16 रोडवेज, 10 निजी बसें व आरएपीपी की अलग से बंसों का संचालन होता था। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के कारण रोडवेज व निजी बसें बंद हैं।
& कोटा रावतभाटा रोड पर निर्माण कार्य फिर शुरू हो गया है। मन्दिर के पास दीवार निर्माण व मरम्मत कार्य शुरू करवाया जा रहा है। इसके अलावा सड़क को चौड़ा करने के लिए उसके दोनों तरफ मिट्टी डलवाई जा रही है।
आरके सोनी,
एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी, कोटा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो