खराब ट्रांसफार्मर ने विद्युत अभियंता को मारा "करंट"
कोटा.कैथून . एसीबी कोटा सिटी ने सोमवार को खराब ट्रांसफार्मर को बदलने की एवज में 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते जीवीवीएनएल के सहायक अभियंता गंगापुर सिटी के गांव खोलिया हाल किशोरपुरा आरपीएस कॉलोनी निवासी दिनेश खोलिया (38) को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

कोटा.कैथून . एसीबी कोटा सिटी ने सोमवार को खराब ट्रांसफार्मर को बदलने की एवज में 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते जीवीवीएनएल के सहायक अभियंता गंगापुर सिटी के गांव खोलिया हाल किशोरपुरा आरपीएस कॉलोनी निवासी दिनेश खोलिया (38) को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
एसीबी कोटा सिटी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्रशील कुमार ने बताया कि परिवादी कैथून थाने के गांव मवासा निवासी मोहम्मद हुसैन (30) व सहायक परिवादी लाडपुरा तहसील के प्रहलादपुरा गांव निवासी राधेश्याम गोचर (32) ने एसीबी को दी शिकायत में बताया कि मोहम्मद हुसैन के खेत पर लगे खराब ट्रांसफार्मर को बदलने की एवज में सहायक अभियंता दिनेश खोलिया ने तीन हजार रुपए की रिश्वत की मांग की।
19 अगस्त को शिकायत का सत्यापन कराया गया। सोमवार को ट्रेप के दौरान सहायक अभियंता दिनेश खोलिया को कार्यालय में सह परिवादी राधेश्याम गोचर से 3 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर राशि बरामद कर ली गई। ट्रेप कार्रवाई के दौरान पुलिस निरीक्षक दलवीर सिंह, पुलिस निरीक्षक अजीत बगडोलिया, दिलीप सिंह, देवेन्द्र सिंह, भरत सिंह, नरेन्द्र सिंह, मुकेश कुमार का सहयोग रहा।
अब पाइए अपने शहर ( Kota News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज