18 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

KEDL की अनूठी पहल: अब एक क्लिक पर होगा बिजली बिल का भुगतान, ये मिलेगी नई सुविधा

Kota Electricity Distribution Limited: डिजिटल बिल में एक ऑनलाइन भुगतान बटन पहले से ही शामिल है, जिससे उपभोक्ता यूपीआई, पेटीएम, गूगल पे, फोन पे, नेट बैंकिंग या क्यूआर कोड के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।

कोटा

Akshita Deora

Jun 06, 2025

KEDL बिल (फोटो: पत्रिका)

Good News From KEDL: विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर कोटा इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (केईडीएल) ने नई पहल की। पर्यावरण संरक्षण के लिए उपभोक्ताओं को मासिक बिजली बिल वाट्सएप और ईमेल के माध्यम से भेजने की सुविधा शुरू की है। इस डिजिटल पहल से उपभोक्ता न केवल समय पर बिल प्राप्त कर रहे हैं, बल्कि एक क्लिक पर भुगतान भी कर पा रहे हैं। यही नहीं उपभोक्ताओं को कैश काउंटर पर भी नहीं जाना होगा।

डिजिटल बिल में एक ऑनलाइन भुगतान बटन पहले से ही शामिल है, जिससे उपभोक्ता यूपीआई, पेटीएम, गूगल पे, फोन पे, नेट बैंकिंग या क्यूआर कोड के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। ईमेल से भेजे गए बिलों की सहायता से उपभोक्ता अपने सभी बिलों को डिजिटल रूप में सहेज सकते हैं, जबकि वाट्सएप पर आने वाला बिल उनके फोन में उपलब्ध रहता है।

सीओओ शांतनु भट्टाचार्य ने कहा कि इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को वही मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा, जिस पर वाट्सएप उपलब्ध हो। यदि उपभोक्ता का पंजीकृत मोबाइल नंबर पहले से ही वाट्सएप पर रजिस्टर्ड है तो उन्हें दोबारा पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं है।

नए उपभोक्ता या जो सुविधा से अभी तक नहीं जुड़े हैं, वे हेल्पलाइन नंबर 0141-3532000 पर कॉल कर सकते हैं या वाट्सएप नंबर 7230044001 पर संदेश भेजकर पंजीकरण करा सकते हैं। जो उपभोक्ता केवल वाट्सएप पर बिल चाहते हैं तो उन्हें बिल के साथ दिए गए लिंक वाट्सएप ‘ओपीटी इन’ पर अपनी सहमति देनी होगी। उपभोक्ता राज विद्युत मोबाइल एप और वाट्सएप चैटबॉट (7230044001) के माध्यम से भी बिल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : राजस्थान की इस मंडी में बिहार-UP के हमाल आकर बांध लेते हैं अवैध झुग्गियां, खुले में शौच करके RO के पानी से करते हैं स्नान