सुरक्षा उपकरणों के बिना कभी भी लाइन पर काम नहीं करें ,केईडीएल ने कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण
KEDL workshop सुरक्षा सप्ताह पर केईडीएल ने आयोजित की कार्यशाला

कोटा. राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के दौरान केईडीएल ने विद्युत लाइनों एवं जीएसएसों पर काम करने वाले कर्मचारियों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्याशाला आयोजित की। जिसमें उन्हें सुरक्षा उपकरणों के इस्तेमाल के लिए जागरुक बनाया गया।
केईडीएल के नयापुरा स्थित उपखण्ड बी तृतीय में शनिवार को सुरक्षा प्रशिक्षण एवं जागरुकता कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में कंपनी के हैड ऑपरेशन एवं मैन्टिनेंस अनोमित्र ढाली, एईएन हाईटेंशन एमएल गुप्ता व टेली पर्फोमेंस के सीनियर मैनेजर ललित मीणा आदि ने कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरणों के इस्तेमाल का सही तरीका बताने के लिए प्रशिक्षित किया।
साथ ही फील्ड वर्क के दौरान सुरक्षा उपकरणों का अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करने के लिए उन्हें जागरुक भी किया गया। ट्रेनर्स ने कहा कि कभी भी स्थिति में सुरक्षा उपकरणों के बिना कभी भी लाइन पर काम नहीं करना है। सिर पर हैलमेट, हाथों में गलब्स, अर्थ रोड, सिड्ढी आदि का हमेशा इस्तेमाल करना है। केईडीएल का सुरक्षा सप्ताह 11 मार्च तक जारी रहेगा।
अब पाइए अपने शहर ( Kota News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज