scriptKota Boat Accident Update ..मृतकों की संख्या 13 हुई, नदी से दो बालिकाओं के शव निकाले | Kota : 13 people Dead in boat accident in Chambal | Patrika News

Kota Boat Accident Update ..मृतकों की संख्या 13 हुई, नदी से दो बालिकाओं के शव निकाले

locationकोटाPublished: Sep 17, 2020 07:16:42 pm

गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार

Kota Boat Accident Update ..मृतकों की संख्या 13 हुई, नदी से दो बालिकाओं के शव निकाले

Kota Boat Accident Update ..मृतकों की संख्या 13 हुई, नदी से दो बालिकाओं के शव निकाले

कोटा.खातौली. कोटा जिले की सीमा के अंतिम छोर पर स्थित खातौली क्षेत्र के गोठड़ा कलां गांव के पास हुए चम्बल नदी दुखान्तिका में मृतकों की संख्या 13 पहुंच गई है। रेस्क्यू टीम ने दो बालिकाओं के शव गुरुवार को नदी से निकाल लिए। बालिकाओं के शव घटनास्थल से करीब 12 किमी दूर मिले हैं। कोटा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. रविदत्त गौड़ ने दूसरे दिन भी घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्यों की जानकारी ली। बुधवार को गोठड़ा कलां के पास लोग चम्बल नदी पार कर बूंदी जिले के कमलेश्वर महादेव मंदिर जाने के लिए एक नाव में सवार हुए थे। इस नाव में 18 मोटरसाइकिलें और 40 से 50 लोग सवार थे। ज्यादा वजन होने से नाव नदी में डूब गई। इस हादसे में 13 लोग डूब गए, जिसमें से 11 लोगों के शव बुधवार को ही निकाल लिए गए थे। दो बालिकाएं लापता थी, जिनकी तलाश रातभर जारी रखी गई। गुरुवार सुबह ठीकरदा गांव के घाट के पास घटना स्थल से करीब बारह किलोमीटर दूर लापता बालिका ज्योति गुर्जर (13 वर्ष) पुत्री ओमप्रकाश निवासी बरनाहाली का शव ग्रामीणों को नजर आया। सूचना पर पुलिस व एसडीआरफ की टीम मौके पर पहुंची तथा शव को घटना स्थल पर लाया गया। इससे कुछ दूर ही अल्का उर्फ गोलमा (14) पुत्री सत्यनारायण निवासी पापड़ा जिला बूंदी का शव बरामद हुआ। दोनों शव का मौके पर ही पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो