कोटा

घूस लेने वालों पर निगाह रख रही है एसीबी

– एसीबी के एसपी बोले, भ्रष्टाचार की शिकायत करो, कार्रवाई हम करेंगे

कोटाFeb 25, 2021 / 12:55 pm

Ranjeet singh solanki

घूस लेने वालों पर निगाह रख रही है एसीबी

कोटा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा (एसीबी) की ओर से ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों के साथ जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्रशील कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए अधिक से अधिक भ्रष्टाचारी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत करें, एसीबी कार्रवाई करेगी। अधिकारियों ने ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों को एसीबी की कार्यप्रणाली से अवगत कराया तथा एसीबी में शिकायत करने की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। ठाकुर चंद्रशील ने उपस्थित लोगों को विभिन्न व्यापारिक संगठन के पदाधिकारी, ट्रांसपोर्ट व्यवसाय, पत्थर व्यवसाय तथा मजदूर संगठन आदि के अध्यक्षों व महामंत्री व जन सामान्य को उनके आए दिन कार्यकलापों में भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए अधिक से अधिक भ्रष्ट अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के बाद उस विभाग द्वारा किसी भी तरह से परेशान करने की संभावना को लेकर लोगों को पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। पुलिस मुख्यालय की ओर जारी टोल फ्री नंबर 1064 और व्हाट्सएप नंबर 94135 02834 पर ष्टाचार के संबंध में कोई भी शिकायत दे सकता हैं। कोटा में ठाकुर चंद्रशील के मोबाइल नंबर 94148- 80100 पर तथा स्पेशल यूनिट कोटा के चौकी प्रभारी एएसपी हर्ष रत्नू के मोबाइल नंबर 941405-44852 पर भी फ ोन कॉल, व्हाट्सएप अथवा एसएमएस से बेझिझक शिकायत की जा सकती हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.