scriptKota barrage turns 62 today, it is the only dam in Rajasthan which has | happy birthday kota barrage...कोटा बैराज आज हो गया 62 साल का, राजस्थान का ऐसा एक मात्र बांध है जो 62 साल में कभी खाली नहीं हुआ | Patrika News

happy birthday kota barrage...कोटा बैराज आज हो गया 62 साल का, राजस्थान का ऐसा एक मात्र बांध है जो 62 साल में कभी खाली नहीं हुआ

locationकोटाPublished: Nov 20, 2022 08:37:11 am

- नेहरूजी ने किया था 20 नवम्बर 1960 को कोटा बैराज का लोकार्पण

happy birthday kota barrage...कोटा बैराज आज हो गया 62 साल का, राजस्थान का ऐसा एक मात्र बांध है जो 62 साल में कभी खाली नहीं हुआ
happy birthday kota barrage...कोटा बैराज आज हो गया 62 साल का, राजस्थान का ऐसा एक मात्र बांध है जो 62 साल में कभी खाली नहीं हुआ
कोटा. कोटा की समृद्धि का प्रतीक कोटा बैराज रविवार 20 नवम्बर को 62 साल का हो जाएगा। प्रदेश की एकमात्र सदानीरा चम्बल नदी पर बने चार बांधों में शुमार कोटा बैराज की बदौलत ही आज राजस्थान को कोटा थर्मल से बिजली मिलती है। कोटा में चौबीस घण्टे निर्बाध जलापूर्ति होती है। उद्योगों में कोटा चमकता सितारा है। इस बैराज से हाड़ौती और मध्यप्रदेश के किसानों के खेत सरसब्ज हो रहे हैं। 62 साल के सफर में बैराज की समुचित देखभाल नहीं होने से अब सेहत कमजोर हो गई है। अब उम्रदराज बैराज को मरम्मत की ऑक्सीजन की दरकार है। केन्द्रीय जल आयोग की टीम ने भी पिछले साल बैराज की सेहत की जांच की थी, उसके बाद मरम्मत के लिए 45.86 करोड़ का प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेजा गया था, लेकिन अभी तक मंजूर नहीं हुआ है। बजट की दरकार है। कोटा बैराज बांध का निर्माण कार्य 1953 से शुरू हुआ था, 20 नवम्बर 1960 को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू ने इसका लोकार्पण किया था।
चम्बल नदी के पानी का सिंचाई व विद्युत उत्पादन में उपयोग के लिए मध्यप्रदेश के गांधी सागर, राजस्थान के राणाप्रताप सागर, जवाहर सागर व कोटा बैराज का निर्माण कार्य करवाया गया था। कोटा बैराज चम्बल नदी घाटी बहुउददेशीय परियोजना का अंतिम कम्पोजिट स्ट्रक्चर है। नदी का जलस्तर ऊंचा कर दाईं व बाईं मुख्य नहर में जल प्रवाहित किया गया। कोटा बैराज के अधिशासी अभियंता भारतरत्न गौड़ ने बताया कि कोटा बैराज दो भागों में बना हुआ है। एक भाग दाहिनें किनारे पर मिटटी का बांध बना हुआ है, जो प्राचीन गढ़ पैलेस से सटा हुआ है। दूसरा भाग पक्का स्लीपवे है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.