scriptसावधान! घर सूना मत छोडऩा, वरना कीमती सामान चोरी हो जाएगा | kota city police news | Patrika News

सावधान! घर सूना मत छोडऩा, वरना कीमती सामान चोरी हो जाएगा

locationकोटाPublished: Jul 28, 2020 10:13:16 pm

शहर में चोरी की वारदातें बढ़ी, दिनदहाड़े सूने मकान के ताले तोड़ नकदी-जेवर चुराए

सावधान! घर सूना मत छोडऩा, वरना कीमती सामान चोरी हो जाएगा

सावधान! घर सूना मत छोडऩा, वरना कीमती सामान चोरी हो जाएगा

कोटा.शहर में चोरों के हौंसले बुलंद है। चोर दिनदहाड़े वारदातें करने से भी बाज नहीं आ रहे। पिछले एक सप्ताह में शहर में चोरी की कई वारदातें हो चुकी है। हैरानी की बात यह है कि दिन में भी कुछ देर घर सूना छोड़कर चले गए तो चोर हाथ साफ कर जाते हैं। स्थिति है कि पुलिस सुस्त है और चोर चुस्त हो गए हैं। लगातार हो रही चोरी की वारदातों से लोगें में गुस्सा है। मंगलवार दोपहर को आरकेपुरम थाना इलाके से चोर मकान के ताले तोड़कर नकदी व जेवरात ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। श्रीनाथपुरम स्थित एक मकान में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने तालों को तोड़कर घर में प्रवेश किया। गोदरेज के ताले को छोड़कर उसमें से नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गए। चोर 9 हजार रुपए नकद, 200 ग्राम पायजेब, दो जोड़ी फॉलरी, आधा तोले सोने की अंगूठी, चैन अन्य सवा तोले के सोने के जेवर ले गए। परिजन जब घर पर पहुंचे तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। घटना की जानकारी आरकेपुरम थाना पुलिस को दी गई।

ट्रेंडिंग वीडियो