scriptCG analytical news: CG विधानसभा चुनाव 2018, आबादी में यहां महिलाएं अधिक, मतदाता सूची में कम | CG Legislative Assembly election 2018 | Patrika News

CG analytical news: CG विधानसभा चुनाव 2018, आबादी में यहां महिलाएं अधिक, मतदाता सूची में कम

locationबेमेतराPublished: Jan 22, 2018 12:26:32 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

निर्वाचन शाखा के अनुसार, जिले के तीनों विधानसभा की कुल आबादी 795759 है, जिसमें से 562018 मतदाता हैं, जो कि तय मापदंड के अनुसार, कुल आबादी का 60 फीसदी

patrika
बेमेतरा. जिले में जनगणना 2011 के आंकड़ों के अनुसार, पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या अधिक है, लेकिन जब मतदाता सूची की बात आती है, तो स्थिति उलट जाती है। जिले में पुरुषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं की संख्या कम है।
जिला गठन के पूर्व से महिलाओं को मतदाता सूची में शामिल किए जाने के प्रयास अब तक नाकाफी साबित हुए हैं। जिला निर्वाचन शाखा से मिले ताजा जानकारी के अनुसार, जिले में 561518 मतदाताओं में 285283 पुरुष व 276235 महिला मतदाता हैं।
साजा विधानसभा में कुल 139878 मतदाता हैं, जिसमें 71146 पुरुष मतदाता व 68732 महिला मतदाता हैं। बेमेतरा विधानसभा में 194649 मतदाता हैं, जिनमें 98516 पुरुष व 96133 महिला मतदाता शामिल हैं। नवागढ़ विधानसभा में कुल 222492 मतदाता हैं, जिनमें पुरुष 111121 मतदाता व 111371 महिला मतदाता हंै।
जिले में मतदाताओं का प्रतिशत सही
निर्वाचन शाखा के अनुसार, जिले के तीनों विधानसभा की कुल आबादी 795759 है, जिसमें से 562018 मतदाता हैं, जो कि तय मापदंड के अनुसार, कुल आबादी का 60 फीसदी है।
महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक
बताना होगा कि जिले में पुरुषों की उपेक्षा महिलाओं की जनसंख्या अधिक है। जनगणना 2011 के आंकड़ों के अनुसार, जिले की कुल आबादी 795757 की है। इसमें 397650 पुरुष व 398109 महिलाएं शामिल हैं। इसमें साजा विधानसभा क्षेत्र की कुल जनसंख्या 195678 है, जिसमें 97506 पुरुष व 98172 महिलाएं शामिल हैं।
बेमेतरा विधानसभा की कुल जनसंख्या 275038 है, जिसमें 137294 पुरुष व 137744 महिला शामिल हैं। वहीं नवागढ़ विधानसभा में कुल 325043 जनसंख्या है, जिसमें 162850 पुरुष व 162193 महिलाएं शामिल हैं। इस तरह से बेमेतरा और नवागढ़ में जहां महिलाओं की संख्या ज्यादा है, वहीं साजा में पुरुषों की संख्या महज 567 अधिक है।
जिले में मतदाता संशोधन के लिए अपनाई गई प्रक्रिया में बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में नाम जुड़वाने के लिए 2059 आवेदन प्रस्तुत किए गए, जिसमें से 31 आवेदन निरस्त किए। इस तरह से 2028 नाम बेमेतरा विधानसभा की मतदाता सूची में जोड़े गए हैं। वहीं नाम काटने के लिए 217 आवेदन और नाम संशोधन के लिए 129 आवेदन प्रस्तुत किए गए हैं।
साजा विधानसभा में 3044 का नाम जोड़ा गया, वहीं 481 नाम आवेदन आने के बाद काटा गया व 135 मतदाताओं का नाम सुधार किया गया। नवागढ़ विधानसभा में 2828 मतदाताओं का नाम जोड़ा गया, वहीं 642 मतदाताओं के नाम काटे गए हैं। 150 मतदाताओ का रिकार्ड दुरुस्त किया गया है।
इस तरह से जिले में कुल 8226 आवेदन प्रस्तुत किया गए थे, जिसमें 326 आवेदनों को निरस्त किया गया, वहीं 7900 नाम जोड़े गए। नाम काटने के लिए 1345 आवेेदन प्रस्तुत किए गए, जिसमें 5 आवेदन निरस्त करन ेके बाद 1340 नाम काटे गए हैं। इसके अलावा 414 मतदाताओं का नाम में आवेदन आने के बाद संशोधन किया गया।
जिले में नए मतदाता
साजा विधानसभा – 3044 मतदाता
बेमेतरा विधानसभा – 2028 मतदाता
नवागढ़ विधानसभा – 2828 मतदाता
जिले में विलोपित मतदाता
साजा विधानसभा – 481 मतदाता
बेमेतरा विधानसभा – 217 मतदाता
नवागढ़ विधानसभा – 642 मतदाता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो