लॉकडाउन में चाय नहीं बिकी तो तस्करी से जुड़ गया, फ्लाइट से गांजा लेने जाता था
ओडीशा से 20 किलो से अधिक गांजा लाकर कोटा में खपाने के आरोपी ने पूछताछ में ऐसे राज उगले, जिससे पुलिस भी हैरान

कोटा. ओडीशा से 20 किलो से अधिक गांजा लाकर कोटा में खपाने के आरोपी ने पूछताछ में ऐसे राज उगले, जिससे पुलिस भी हैरान है। आरोपी ने कबूल किया कि वह ट्रेनों और स्टेशन पर चाय बेचने का काम करता था, लेकिन कोरोना संक्रमण के दौरान ट्रेनों का संचालन बंद हो गया, तो वह बेरोजगार हो गया। उसके पास कोई काम नहीं था। इस दौरान मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े लोगों के सम्पर्क में आया। सालभर में जितना कमाता था, उससे ज्यादा एक राउण्ड में ही मिलने लगा। वह कोटा से गांजा लेने के लिए दिल्ली तक बस में जाता और दिल्ली से ओडीशा फ्लाइट से जाता था, ताकि कम समय लगे और जल्दी माल लेकर कोटा आ सके। पुलिस उपाधीक्षक भगवतसिंह हिंगड़ ने बताया कि गुरुवार रात नाकाबंदी के दौरान रेलवे कॉलोनी पुलिस ने दीपक जैन को पकड़ा था। उसके कब्जे से 20 किलो 300 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया था। आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है, वह जो बातें बता रहा है, उसकी तस्दीक की जाएगी। आरोपी ने कबूला कि कोटा में गांजे की डिलीवरी जल्दी देनी होती थी, इसलिए वह दिल्ली से ओडीशा के लिए फ्लाइट से जाता था। गांजा लेकर बस से आया। आरोपी का कहना था कि गांजा लेकर भी फ्लाइट से आने की योजना थी, लेकिन एयरपोर्ट पर चैकिंग के दौरान पकड़ में आने के डर से उसने बस से आना तय किया। उसके कब्जे से फ्लाइट के टिकट भी मिले हैं। पूछताछ में उसने कहा कि वह टे्रनों में चाय और कचौरी बेचने का काम करता था, लॉकडाउन में मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़ा। आरोपी के बयानों के बाद पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। गांजे की इतनी खेप वह किस तक पहुंचाना चाहता था, उसके सम्पर्क में कौन-कौन लोग हैं, उस नेटवर्क को तलाशने में पुलिस जुटी है। प्रशिक्षु आईपीएस एन. प्रवीण मनोवैज्ञानिक तरीके से आरोपी से राज उगलाने की कोशिश में जुटे हैं। आरोपी दीपक जैन के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। आरोपी से ओडीशा में तस्दीक करवाकर तलाश की जाएगी। पुलिस ने आठ दिन का रिमाण्ड प्राप्त किया है। आरोपी दीपक मूलत: मोड़क मैन चौराहा निवासी है। वह सोगरिया में किराये का मकान लेकर रहता है।
अब पाइए अपने शहर ( Kota News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज