कुख्यात अपराधी बोला, दो जनों को मारना चाहता था, इसलिए हथियार खरीदे
कोटा पुलिस ने तस्कर को पकड़ा, दो पिस्टल, दो देशी कट्टे व तीन कारतूस बरामद

कोटा. रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस ने अवैध रूप से हथियार सप्लाई करने वाले कुख्यात तस्कर को गुरुवार गिरफ्तार कर लिया। आरोपी दो लोडेड पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ घूम रहा था। पुलिस की पूछताछ में आरोपी बोला की बदला लेने के लिए दो जनों को मारना चाहता था, इसलिए हथियार खरीदकर लाया था। शहर पुलिस अधीक्षक विकास पाठक ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर की ओर से चिह्नित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चला रखा है। पुलिस को गुरुवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति प्रताप कॉलोनी चौराहे पर मोटरसाइकिल लेकर खड़ा है, जो हथियार बेचने की फिराक में है। सूचना पर एएसपी प्रवीण जैन व वृत्ताधिकारी भगवतसिंह हिंगड़ के निर्देशन में रेलवे थानाधिकारी व प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी एन. प्रवीण के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए प्रताप कॉलोनी चौराहे पर आरोपी सिराज अहमद उर्फ चिग्गा को मोटरसाइकिल पर बैठा दिखा, उसे तत्काल दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से दो पिस्टल मय जिंदा कारतूस व दो देशी कट्टे तथा तीन जिंदा कारतूस मिले। थानाधिकारी नायक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। गहन पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने झालावाड़ से हथियार खरीदे थे। पुलिस हथियार सप्लाई करने वाली चेन की कडिय़ां जोडऩे में लगी है। वृत्ताधिकारी हिंगड़ ने बताया कि आरोपी किशोरपुरा इलाके का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ 16 मामले दर्ज हैं। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि कुछ दिन पहले किशोरपुरा इलाके में उसके भाई फिराज बेड़ा पर इमू चांदीवाला व लोकेश तेली ने जान से मारने के इरादे से गोली चलाई थी। उस घटना में सिराज बच गया था, लेकिन उसके पैर में गोली लगी थी। सिराज इसका बदला लेने के लिए हथियार खरीद कर लाया था। आरोपी पहले भी अवैध हथियारों के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। उसके खिलाफ चोरी, लूट, डकैती, मारपीट, बलवा, चौथवसूली व हत्या के प्रयास के कई संगीन मामले दर्ज हैं। आरोप को पकडऩे में उप निरीक्षक जसवंतङ्क्षसह तथा कांस्टेबल महेन्द्रसिंह व भरत शर्मा की विशेष भूमिका रही।
अब पाइए अपने शहर ( Kota News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज