कोटा में गांजा तस्करी के बड़े नेटवर्क के खुलासे की तैयारी, मचा हड़कम्प
20 किलो गांजा समेत एक आरोपी गिरफ्तार

कोटा. रेलवे कॉलोनी पुलिस ने गुरुवार रात बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक से 20 किलो 300 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद कर उसे गिरफ्तार किया है। वृत्ताधिकारी भगवतसिंह हिंगड़ ने बताया कि प्रशिक्षु आईपीएस एन. प्रवीण के नेतृत्व टीम नाकाबंदी कर रही थी। माला रोड फ्लाईओवर के पास मोटरसाइकिल पर एक युवक सवार होकर आ रहा था, नाकाबंदी देखकर वह घबरा गया। पुलिस ने आरोपी युवक के ट्रॉली बैग व दूसरे बैग की तलाशी ली, दोनों बैग में 20 किलो 300 ग्राम गांजा मिला। जिसको पुलिस ने कब्जे में ले लिया और आरोपी दीपक जैन के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। आरोपी गांजा उडि़सा से लाना बताया है। इस पर आरोपी से ओडीशा में तस्दीक करवाकर तलाश की जाएगी। आरोपी को न्यायालय में पेश कर आठ दिन का पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया है। आरोपी दीपक जैन मूलत: मोड़क मैन चौराहा निवासी है। वह सोगरिया में किराये का मकान लेकर रहता है। पूछताछ में आरोप में बताया कि लॉक डाउन से पहले वह ट्रेनों में चाय और कचौरी बेचता है। लॉक डाउन में ट्रेनों का संचालन बंद होने पर वह मादक पदार्थों की तस्करी में लग गया। इसमें मोटी कमाई होती थी। पुलिस कोटा में गांजा तस्करी के बड़े नेटवर्क के खुलासे की तैयारी में है। इससे तस्करी से जुड़े लोगों में हड़कम्प मचा है।
अब पाइए अपने शहर ( Kota News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज