दो बदमाश बाइक पर आए और किशोर पर किया चाकू से हमला
पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट आई है, जांच की जा रही है

कोटा. आरकेपुरम थाना क्षेत्र में शनिवार शाम करीब साढ़े पांच बजे मार्बल चौराहे के पास अंडे के ठेले पर खड़े एक किशोर पर बाइक पर आए दो बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। इससे किशोर घायल हो गया। लोगों ने बीच बचाव कर उसे हमलावरों से बचाया। एक आरोपी की लोगों ने पिटाई भी कर दी। फरियादी किशोरने बताया कि वह मार्बल चौराहे पर सब्जी खरीद रहा था। तभी बाइक पर दो युवक आए और पास खड़े हो गए। मैंने उनसे दूर खड़े होने को कहा था तो एक बदमाश को गुस्सा आ गया। वह बोला की तेरे चर्बी ज्यादा आ गई है क्या? मामूली कहासुनी में एक बदमाश ने चाकू निकाल कर गले और हाथ पर हमला कर दिया। फरियादी किशोर ने चाकू को हाथ से पकड़ लिया, इस कारण गहरा वार नहीं हो पाया। दूसरे युवक ने पीछे से हमला किया। यह देखकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और बदमाशों की पिटाई कर दी। हड़बड़ी में बदमाश के हाथ से चाकू गिर गया और वह फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट आई है, जांच की जा रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Kota News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज