झपट्टा मारकर लूट ले गए मोबाइल
मोबाइल लूटने वाला बदमाश गिरफ्तार, दो नाबालिग निरूद्ध

कोटा. शहर में मोबाइल लूटने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। बदमाशों के हौसलें इतने बुलंद हो गए हैं कि रविवार को दिनदहाड़े व्यस्ततम सीएडी सर्किल के पास स्कूटी सवार युवती से झपट्टा मारकर मोबाइल लूट कर फरार हो गए। शिकायत पर किशोरपुरा पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। किशोरपुरा पुलिस ने बताया कि जवाहर नगर निवासी रविना टांक और मोना नाम की दो युवतियां स्कूटी से दादाबाड़ी की ओर से से सीएडी सर्किल पर आ रही थी। वह सीएडी सर्किल से डॉल्फि न पार्क की तरफ मुड़ी ही थी कि पीछे से आ रहे हैं दो बाइक सवार बदमाशों ने चलती स्कूटी पर उनका मोबाइल लूट लिया। युवतियां स्कूटी से गिर गई और वो कुछ समझ पाती इसके पहले बदमाश वहां से फ रार हो गए। गौरतलब है कि पिछले दिनों इन्द्रविहार में भी राह चलती महिला से इस तरह मोबाइल लूट की घटना हुई थी।
राह चलते लोगों के लूटते थे मोबाइल, पकड़े गए
कोटा। भीमगंजमण्डी पुलिस ने इवनिंग वॉक कर रहे व्यक्ति का मोबाइल लूटकर भागने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया हैं। वहीं साथी दो नाबालिगों को निरूद्ध करवाया हैं। थानाधिकारी हर्षराज सिंह ने बताया कि अब्दुल हुसैन ने पुलिस को रिपोर्ट दी। जिसमें कहा कि वो इवनिंग वॉक के लिए शाम छह स सात बजे जा रहा था। पीछे से दो लडके जिनके पास सफेद रंग जैसी की स्कूटर पर आए और माला रोड पर उनका मोर्बाल हाथ से छिनकर भाग गए। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करके आरोपी अरबाज हुसैन उम्र 20 साल निवासी छत्रपुरा तालाब, विज्ञाननगर को गिरफ्तार किया हैं। वहीं, दो विधि से संघर्षरत बालकों को डिटेन किया हैं। गिरफ्तार आरोपी व निरुद्ध बालकों ने शहर के अन्य स्थानों से लूट की अन्य वारदाते करना भी स्वीकार किया।
अब पाइए अपने शहर ( Kota News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज