मोबाइल और नकदी लूटने के तीन आरोपी गिरफ्तार
शराब के लिए पैसे मांगे नहीं दिया तो थप्पड़ मारा

कोटा. कोतवाली पुलिस ने शराब के लिए रुपए मांगने, पांच सौ रुपए और मोबाइल लूटने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी हंसराज ने बताया कि आरोपी वल्लभबाड़ी ट्रांसपोर्ट की गली निवासी भूपेन्द्रसिंह उर्फ प्रिन्स, कृष्णा महावर उर्फ कालू तथा इमली का चौक मकबरा निवासी वाहिद हुसैन उर्फ टाटू को गिरफ्तार किया है। सीआई ने बताया कि 13 जनवरी को मिर्जा आजम बेग ने रिपोर्ट दी थी कि वह कार लेकर घर से रवाना होकर सब्जी मंडी क्लॉथ मार्केट में बच्चों के कपड़े लेने जा रहा था, सरोवर टॉकिज से पहले महादेव मंदिर तालाब के किनारे कार के आगे एक बाइक पर सवार तीन युवक आगे आ गए और तेजी से ब्रेक लगाया। उन्होंने कार को रोक लिया। आरोपियों ने शराब के लिए पैसे मांगे, मारपीट की और चाकू दिखाकर पांच सौ रुपए तथा मोबाइल लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात लुटरों के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान किया। वृत्ताधिकारी रामकल्यााण ने बताया कि लुटेरे अज्ञात थे और पकडऩा चुनौतीपूर्ण था। सीआई हंसराज के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम गठित की। टीम ने घटनास्थल के आसपास के 20 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को चेक किया तथा संदिग्ध लोगों एवं सक्रिये अपराधियों से पूछताछ की। इसमें मिले सबूतों के आधार पर तीनों आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार किया है। वारदात का खुलासा करने में कांस्टेबल बृजेन्द्रसिंह की अहम भूमिका रही। गिरफ्तार आरोपी भूपेन्द्र के खिलाफ 14 तथा जाकिर हुसैन के खिलाफ संगीन धाराओं में पहले से 15 मामले दर्ज हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Kota News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज